नई दिल्ली. पुणे टेस्ट मैच को जीतने की तैयारी अपने पूरे रंग पर थी, नेट्स पर खिलाडी़ पसीना बहा रहे थे वहीं गौतम गंभीर अभिषेक नायर के साथ रणनीति बनाने बनाने में जुटी थी तभी नेट्स पर एक ऐसा गेंदबाज नजर आया जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये गेंदबाज था मोर्नी मॉर्कल. टीम इंडिया के बतौर बॉलिंग कोच जु़ड़े है पर पुणे के मैदान पर उनका ये अवतार थोड़ा अलग था.
मार्कल ने पूरे रन अप के साथ नेट्स पर पहले रोहित को रफ्तार के साथ गेंदबाजी की और फिर विराट को भी मोर्नी ने कई ऐसी गेंदं फेंकी जिसका तोड़ दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के पास नहीं था.नेट्स पर लगभग 35 मिनट की गेंदबाजी के दौरान मॉर्कल ने मैदान पर सभी का ध्यान अपनी ओर अकर्षित किया. उंचे कद और हाई आर्म एक्शन के कारण मॉर्कल को किसी भी तरह की पिच पर असमतल उछाल मिलता था इसीलिए मोर्कल मैदान पर उतरे और अपनी गेंदबाजी से ज्यादातर टॉप आर्डर के बल्लेबाजों का टेस्ट लिया.
विराट,रोहित के लिए सबसे मुश्किल गेंदबाज थे मार्कल
6फुट 5इंच लंबे मॉर्कल को विराट सबसे कठिन गेंदबाजो की लिस्ट में मखते है जिनके खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी की.मार्कल ने 13 टेस्ट पारियों में विराट के खिलाफ गेंदबाजी की और 6 बार आउट किया. रोहित शर्मा को भी मॉर्कल 7 बारआउट कर चुके है.2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मॉर्कल 40 साल के है और जिस स्पीड में वो गेंदबाजी कर रहे थे उससे कही नहीं लगा की उनको क्रिकेट छोड़े हुए 8 साल बीत चुके है.
गंभीर की टीम के अहम सदस्य बन चुके मॉर्कल
आईपीएल में बतौर बॉलिंग कोच मॉर्कल कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के साथ शानदार काम किया और जब टीम ने टूर्नामेंट जीता तो गंभीर ने इसका बड़ा श्रेय मोर्नी को दिया. मॉर्कल की मेहनत देखकर ही गौतम नें उनको टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाने की सिफारिश की. बतौर गेंदबाज भी मोर्नी मार्कल 2009 से 2014 तक खेले और अपना एक बड़ा असर भी छोड़ा.
Tags: Gautam gambhir, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 18:05 IST