9.4 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

20 रुपये में 7 पूड़ी, सब्जी और अचार… ये है रेलवे की नई सुविधा; लेकिन सिर्फ इस स्टेशन पर

Must read


मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: यूपी के मुरादाबाद में अब रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर यात्रियों को 20 रुपये का खाना मिलेगा. यह सुविधा विशेषकर ट्रेनों के अनारक्षित कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए हैं. इसलिए जनरल बोगियों के सामने ट्रॉली स्टॉल लगाकर खाने की बिक्री की जाएगी. 20 रुपये में सात पूड़ी, सब्जी व अचार मिलेगा. इसके अलावा तीन रुपये में 200 एमएल पानी भी मिलेगा.

रेलवे की इकोनॉमी मील योजना के तहत 50 रुपये में स्नैक्स के कॉम्बो भी बेचे जाएंगे. इसके कैंटीन संचालक छोले-पूड़ी व राजमा चावल या छोले भरे भी बेच सकते हैं. इसके अलावा दाल खिचड़ी व पूरी सब्जी का कॉम्बो भी 50 रुपये में मिल सकता है. रेलवे व आईआरसीटीसी से खाद्य सामग्री का वजन भी निर्धारित किया है. 20 रुपये में सात पूड़ी (175 ग्राम), आलू की सब्जी (150 ग्राम) व अचार (12 ग्राम) देने का नियम है. इसके अलावा 200 ग्राम लेमन राइस या टेमरिंड राइस भी 20 रुपये में बेचा जा सकता है.

20 रुपये में भरपेट खाना
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे यात्रियों को भरपेट भोजन देने का जो प्रयास है. वह रेलवे बोर्ड के डायरेक्शन द्वारा आईआरसीटीसी में उसको प्रारंभ किया है. हम लोग उसमें पूरी सहायता कर रहे हैं. मुरादाबाद मंडल में दो रेलवे स्टेशन हैं. एक है बरेली, दूसरा मुरादाबाद, यहां पर ट्रेनों के जो जनरल कोच हैं. उसके आगे इकोनॉमी मिल की सुविधा यात्रियों को दी गई है. ताकि, 20 रुपये में यात्री भरपूर खाना खा सके और अच्छी गुणवत्ता का खाना खा सके.

FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 10:37 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article