12 C
Munich
Tuesday, June 17, 2025

धूमधाम से शुरू हुआ मेरठ का नौचंदी मेला

Must read


विशाल भटनागर/ मेरठ: अगर आप भी हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार का लाइव प्रोग्राम देखना चाहते हैं या फिर साबरी ब्रदर्स की कव्वाली सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रम का लुत्फ उठाना चाहते है तो ऐसे सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक नौचंदी मेले का पटेल मंडप अच्छा स्थान साबित हो सकता है. जहां लगातार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में अब आने वाले समय में भी प्रतिदिन आपको एक से बढ़कर एक टीवी के स्टार परफॉर्म करते हुए लाइव दिखाई देंगे. जिन्हें अभी तक आपने सिर्फ टीवी पर ही देखा है.

13 जुलाई को लाइव परफॉर्म करेंगी सिंगर
जिला पंचायत एमए भारती धामा ने लोकल-18 से बातचीत करते हुए बताया कि जहां 9 जुलाई 2024 को पंजाबी गायक हरगुन कौर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी. वहीं, 10 जुलाई को कथक डांस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 12 जुलाई को मोती मीरासी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

हरियाणावी सिंगर करेंगी परफार्म
वहीं, 13 जुलाई को शाम 7:30 बजे हरियाणावी सिंगर रेणुका पंवार लाइव परफॉर्म करेंगी. इसी के साथ ही 14 जुलाई को पंजाबी म्यूजिक अखिल खाब और 15 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा साथ-साथ डांस नाइट रियलिटी शो आर्टिस्ट निष्ठा शर्मा आपको 18 जुलाई को परफॉर्म करते हुए नजर आएंगी. 19 जुलाई को क्लासिकल म्यूजिक तबला अजर एवं अन्य दिनों में भी ऐसे ही शाम को 7:00 के बाद ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

मौत का कुआं सर्कस बना आकर्षण का केंद्र
नौचंदी मेले में अबकी बार काफी अच्छे-अच्छे झूले भी देखने को मिल रहे हैं. जिसमें झूलने का लोग आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ खाने पीने की चीजों से लेकर बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल खिलौने से संबंधित सामान भी आपको यहां देखने को मिलेंगे. इसी के साथ भूत बंगला, सर्कस मौत का कुआं भी मौजूद है.

Tags: Local18, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article