मेरठ: जब हम कला की बात करते हैं, तो यह सीमित नहीं होती. कला का बखूबी उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार की पेंटिंग, पेपर ज्वेलरी और अन्य हैंडीक्राफ्ट सामान तैयार करके अच्छी कमाई की जा सकती है. जी हां, हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मेरठ के एनएएस कॉलेज में आयोजित मेले में फाइन आर्ट के छात्रों ने कुछ इसी तरह के अद्भुत आइटम तैयार किए हैं, जिनकी काफी डिमांड देखने को मिल रही है. इसी संदर्भ में लोकल-18 की टीम ने संबंधित विभागाध्यक्ष और छात्रों से खास बातचीत की.
प्रैक्टिकल के साथ कमाई भी
छात्रा मीनाक्षी ने लोकल-18 से खास बातचीत में बताया कि वह फाइन आर्ट की पढ़ाई कर रही हैं. जिस तरह से टीचर्स उन्हें सिखाते हैं, उसी कला को वह प्रैक्टिकल के तौर पर पेंटिंग, मटका पॉट, पेपर ज्वेलरी, पेपर बैग और अन्य प्रोडक्ट्स में उतारती हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी प्रोडक्ट उन्होंने हुनर हाट मेले में भी प्रदर्शित किए हैं, जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. मीनाक्षी ने बताया कि उन्होंने पेपर ज्वेलरी तैयार की है, जिसमें कुंडल, हार, कंगन और अन्य प्रकार की ज्वेलरी शामिल है, जो ऑन-द-स्पॉट बिक चुकी है.
आर्ट से निखारी खूबसूरती
बाजार में आमतौर पर कुम्हार के पास मिलने वाले मटकों को लोग गर्मियों में ही खरीदते हैं लेकिन हुनर आर्ट मेले में बड़ी संख्या में लोग इन मटकों को भी पसंद कर रहे हैं. इसका कारण यह है कि छात्राओं ने इनमें अद्भुत कला का उपयोग करते हुए सुंदर डिजाइन तैयार किए हैं, जिससे ये मटके अब खूबसूरत डेकोरेटिव पॉट्स का रूप ले चुके हैं.
हुनर को आगे बढ़ाता है मेला
फाइन आर्ट डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्षा प्रो. अलका तिवारी ने बताया कि हुनर आर्ट मेले के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी कला प्रदर्शित करने और प्रोडक्ट्स को बेचने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलता है. उन्होंने बताया कि इस मेले में छात्रों के प्रोडक्ट्स की अच्छी खरीदारी हुई है. बता दें कि छात्रों द्वारा लिप्पन आर्ट का भी बखूबी उपयोग किया गया है और भगवान राधा-कृष्ण, लक्ष्मी-गणेश, श्रीराम दरबार सहित अन्य प्रकार की सुंदर पेंटिंग्स भी तैयार की गई हैं. अगर मार्केट की बात करें, तो छात्राओं द्वारा तैयार किए गए ये प्रोडक्ट्स बाजार में उपलब्ध अन्य वस्तुओं से बिल्कुल अलग हैं. यही कारण है कि लोग इन्हें खरीदने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
Tags: Local18, Meerut news, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 16:08 IST