सोलन
सोलन पुलिस के पास दुष्कर्म की 2 शिकायतें पहुंची हैं। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। दोनों ही मामलों में आरोप है कि युवकों ने उन्हें शादी का झांसा देकर उनसे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इंकार कर दिया। एस.पी. मधुसूदन शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि एक युवती ने युवक के खिलाफ आरोप लगाया है कि युवक से उसकी मुलाकात 6 साल पहले हुई थी। इस दौरान उसने युवती का शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक उत्पीड़न किया तथा अब शादी से मना कर रहा है। इसी प्रकार एक अन्य मामले में एक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दर्ज हुआ है। शिकायत में युवती ने पुलिस को बताया कि वह पहले से युवक को जानती है। उसने इसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब वह शादी से मुकर गया। एस.पी. मधुसूदन शर्मा ने कहा कि मामलों की जांच चल रही है।