12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

लखनऊ में छात्रा और भाई पर एसिड फेंकने वाले शोहदे को पुलिस ने पैर में मारी गोली

Must read


हाइलाइट्स

छात्रा और उसके भाई पर एसिड फेंकने वाले शोहदे का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया आरोपी अभिषेक वर्मा उर्फ़ अमन के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है

लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में दिनदहाड़े छात्रा और उसके भाई पर एसिड फेंकने वाले शोहदे का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करने के बाद गिरफ्तार किया है. बुधवार देर रात गुलाल घाट इलाके में आरोपी अभिषेक वर्मा उर्फ अमन के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में अभिषेक वर्मा के पैर में गोली लगी है. घायल अभिषेक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है.

डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया कि छात्रा और उसके भाई पर एसिड फेंकने वाले अभिषेक वर्मा उर्फ अमन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. अमन के कब्जे से तमंचा, कारतूस, एसिड फेंकने में इस्तेमाल बाइक और एसिड की दो खाली बोतल बरामद की गई है. घायल अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, सुबह 8 बजे चौक इलाके में छात्रा और उसके भाई पर एसिड अटैक हुआ था. इस हमले में दोनों झुलसे भाई ,बहन का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. राजधानी में हुई इस घटना के बाद पुलिस भी सकते में थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कर देर रात मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि व्यापार मंडल के एक पदाधिकारी की 22 वर्षीय बेटी बुधवार सुबह आठ बजे लोहिया पार्क के पास मौसेरे भाई के साथ खड़ी थी. इसी बीच शोहदा उसके पास पहुंचा और कुछ बातचीत की और वहां से चला गया. इसके बाद अचानक वापस लौटकर उस पर एसिड फेंक दिया. जैसे ही एसिड फेंका उसका भाई आगे आ गया जिससे उस पर भी एसिड पड़ गया.

Tags: Lucknow news, UP latest news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article