मुंबई के शिवाजी नगर में उड़ी लॉकडाउन की धज्जियां

Date:

Share post:

मुंबई न्यूज़ : महाराष्ट्र में मुंबई के शिवाजी नगर में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाता हुआ वीडियो सामने आया है। महाराष्ट्र में भाजपा नेता किरीट सौमैया ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में मुंबई के शिवाजी नगर गोवंडी रोड नंबर 2 पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। किरीट सोमैया ने रात 8 बजे एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें शिवाजी नगर गोवंडी रोड नंबर 2 पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है। उन्होंने इसे ट्वीट करते हुए लिखा कि हम नहीं सुधरेंगे। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से भी इसको लेकर सवाल किया कि आखिर ठाकरे सरकार की पुलिस कहां हैं ? इस वीडियो पर किरीट सोमैया ने कहा है कि शिवाजी नगर इलाके में पिछले 15 दिनों में कोरोना वायरस के 1000 मामले सामने आए हैं, फिर भी इतनी भारी भीड़ है। महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र बलों की 20 कंपनियों को बुलाया है, लेकिन वे उनका उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं? मैं शिवाजी नगर जैसे क्षेत्रों में तत्काल सेना की तैनाती की मांग करता हूं।

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में आए हैं। कोरोना वायरस का कहर यहां तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 29 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार(16 मई) सुबह 8 बजे तक राज्य में कुल 29,100 मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1068 तक पहुंच गया है, वहीं अब तक 6564 लोग ठीक हो चुके हैं।

spot_img
spot_img

Related articles

विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में हलचल, धरती की ओर बढ़ा विशाल धूमकेतु

न्यूज़ लंदन। स्पेस की हलचल पर अंतरिक्ष एजेंसियों की नजर रहती है। इसमें भी कोई बड़ी घटना हो...

क्या विश्वयुद्ध की ओर जा रही दुनिया !, जारी हैं तीन जंग, मारे गए 9 हजार लोग

जीएनएस न्यूज़ लंदन। यूक्रेन और रूस में जंग के बाद अब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध...

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, दो हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर

जीएनएस न्यूज़ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।...

अपने-अपने नेता को टिकट दिलाने की होड़… पहली लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में बवाल

Jaipur, Rajansthan news । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आने से पहले ही पार्टी...