9.5 C
Munich
Friday, April 26, 2024

पंजाब में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, राज्य में 18 मई से कर्फ्यू खत्म

Must read

चंडीगढ़ समाचार : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में लागू कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा।’ उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी।

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति दूंगा।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘निजी स्कूलों की फीस में इस साल कोई वृद्धि नहीं होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article