10.6 C
Munich
Saturday, March 22, 2025

खीरी में शारदा की तबाही जारी; वायरल हुआ भयावह वीडियो; किसान परेशान

Must read


लखीमपुर खीरी /अतीश त्रिवेदी: खीरी जिले में लगातार शारदा नदी का कटान जारी है, जिसके चलते ग्रामीण में दहशत का माहौल व्याप्त है. निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रंट नंबर 12 गांव में शारदा की तबाही लगातार जारी है. किसानों के खेत लगा तार नदी में समा रहे हैं. इस भयावह स्थिति का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे पेड़ और खेत नदी में समा रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एसडीएम से लेकर कई उच्च अधिकारियों से बाढ़ से बचाव के उपाय करने की अपील की है. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिला अधिकारी को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. लगातार कटान के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है. अब शारदा नदी गांव से मात्र कुछ कदम की दूरी पर रह गई है.

गांव के अस्तित्व पर खतरा
ग्रामीण धर्मेश शुक्ला, इंदु कुमार, उमेश शुक्ला, भगोले, छैलबिहारी आदि ने बताया कि अगर जल्द ही बचाव कार्य नहीं शुरू किया गया, तो गांव का अस्तित्व पूरी तरह से समाप्त हो सकता है. इस गांव में लगभग 200 पक्के और कच्चे मकान हैं. अगर कटान इसी गति से जारी रहा, तो ये सभी मकान किसी भी समय नदी में समा सकते हैं. कटान के डर से ग्रामीण अपने सामान पैक कर पलायन की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें अपने घरों के बचने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

Tags: Lakhimpur Kheri News, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article