लखीमपुर खीरी: पहाड़ों में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. उत्तराखंड के पहाड़ी भागों में हो रही लगातार भारी बारिश के बीच शारदा, घाघरा व मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसका असर अब लखीमपुर खीरी में ट्रेन के संचालन पर भी दिख रहा है. शारदा नदी में जलस्तर बढ़ने से जलभराव के कारण मैलानी-नानपारा मीटरगेज लाइन पर ट्रेन संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनें निरस्त कर दी गईं. पूर्व में कोई सूचना न होने के कारण यात्रियों को बैरंग लौटना पड़ा.
गौरतलब है कि शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण मैलानी से नानपारा के बीच ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है, भीरा पलिया के बीच अतरिया क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी का कटान तेज हो गया, काटन होने के कारण रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए मैलानी-नानपारा के बीच संचालित ट्रेनों को 11 जुलाई तक निरस्त करदिया है, यह जानकारी रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी द्वारा विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है.
4 ट्रेन को किया गया कैंसिल
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मैलानी नानपारा खंड पर संचालित ट्रेन संख्या 05361 नानपारा-मैलानी,05356 मैलानी नानपारा,05362 मैलानी नारापारा,05355 नानपारा मैलानी पैसेंजर ट्रेन को 11 जुलाई तक बंद कर दिया गया है. ट्रेन बंद होने के कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश व शारदा नदी में आई बाढ़ के कारण रेलवे द्वारा ट्रेन बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं दूसरी और रेल विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक पर काम शुरू कर दिया गया है.
Tags: Indian Railway news, Lakhimpur Kheri News, Local18, Train cancellation, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 15:05 IST