6.6 C
Munich
Friday, April 19, 2024

लद्दाख : बागी ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल,भाजपा के लिए फिर से ‘कमल’ खिलाने की चुनौती

Must read

जम्मू

173266.37 वर्ग किलोमीटर में फैले देश के विशालतम एवं सबसे ऊंचे लोकसभा क्षेत्र लद्दाख में 6 मई को मतदान होगा। मात्र 1.74 लाख मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में जहां भारतीय जनता पार्टी  उम्मीदवार जमयांग टीशेरिंग नमगयाल के लिए फिर से ‘कमल’ खिलाकर अपनी सीट बचाने की चुनौती है, वहीं अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा उठाकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे असगर अली करबलाई ने कांग्रेस उम्मीदवार रिगजिन स्पालबार की मुश्किल बढ़ा दी है। पूर्व विधायक एवं लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद रहे करबलाई की कारगिल में काफी पैठ है। लद्दाख क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जमयांग टीशेरिंग नमगयाल, कांग्रेस प्रत्याशी रिगजिन स्पालबार और निर्दलीय प्रत्याशी असगर अली करबलाई व सज्जाद हुसैन मैदान में हैं।

लद्दाख लोकसभा क्षेत्र पर कई दशकों तक कांग्रेस का कब्जा रहा है, लेकिन 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के बाद 2 दशक से अधिक अर्से से लद्दाख की जनता ने कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़ दिया। वर्ष 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी थुपस्तान चेवांग ने निर्दलीय प्रत्याशी गुलाम रजा को मात्र 36 वोटों के अंतर से पराजित किया था, लेकिन कुछ समय पूर्व ही थुपस्तान चेवांग भाजपा को अलविदा कर गए। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें मनाने का खूब प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने तो भाजपा ने जमयांग टीशेरिंग नमगयाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हसन खान, 2004 में 14वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थुपस्तान चेवांग, उपचुनाव में नैशनल कांफ्रैंस प्रत्याशी हसन खान, 1999 में 13वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में नैशनल कांफ्रैंस प्रत्याशी हसन खान, 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में नैशनल कांफ्रैंस प्रत्याशी सईद हुसैन, 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पी. नमगयाल लद्दाख के सांसद बने।

वर्ष 1991 में 10वीं लोकसभा के लिए चुनाव नहीं हो पाया, जबकि 1989 में 9वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद हसन कमांडर, 1984 में 8वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पी. नमगयाल, 1980 में 7वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पी. नमगयाल, 1977 में 6वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती देवी, 1971 में 5वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुशोक जी. बकाला, 1967 में चौथी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कुशोक जी. बकाला और 1962 में तीसरी लोकसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुर राशिद बक्शी लद्दाख के सांसद बने। इससे पूर्व, लद्दाख में लोकसभा के लिए कोई चुनाव नहीं हुआ था। भारतीय निर्वाचन आयोग ने लद्दाख लोकसभा क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए मात्र 7-7 मतदाताओं के लिए भी मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। लेह का गैक और नुबरा का वाशी मतदान केंद्र ऐसे ही केंद्र हैं, जहां केवल 7-7 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि लेह जिले के ही श्यानम मतदान केंद्र के तहत अधिकतम 1301 मतदाता पंजीकृत हैं।  लद्दाख लोकसभा क्षेत्र में लेह जिले का एनले फो (चांगथांग) सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है, जिसकी समुद्र तल से ऊंचाई करीब 15 हजार फुट है। यह मतदान केंद्र वास्तविक नियंत्रण रेखा से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article