24.1 C
Munich
Sunday, April 20, 2025

इंडियाज बेस्ट डांसर 4 में करिश्मा कपूर ने स्वर्गीय सरोज खान को किया याद, बताया तम्मा तम्मा गाने से जुड़ा मजेदार किस्सा

Must read




नई दिल्ली:

इस वीकेंड पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के डांस रियलिटी शो, ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर 4′ में बेस्ट 12 ‘स्टेज टू स्टारडम’ की थीम वाला ‘ग्रैंड प्रीमियर’ होने वाला है, शो के एपिसोड में अपने शानदार मूव्स दिखाए जाएंगे, जिसमें करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस एक रोमांचक लेकिन महत्वपूर्ण पड़ाव की घोषणा करेंगे, जिससे प्रतियोगियों के सफर को अतिरिक्त बढ़त मिलेगी. इसके अलावा पहली बार, बेस्ट बारह को ग्रैंड प्रीमियर के दौरान स्कोर किया जाएगा, जिससे इस पहले पड़ाव से ही प्रतियोगिता किकस्टार्ट हो जाएगी. लेकिन इन सबके बीच एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को देख जज करिश्मा कपूर स्वर्गीय कोरियोग्राफर सरोज खान को याद करती हुई नजर आएंगी.  

दरअसल, पटना के 17 वर्षीय हर्ष केसरी अपने कोरियोग्राफ़र प्रतीक उटेकर के साथ मिलकर, कुछ बेहतरीन कन्टेम्पररी मूव्स से मंच पर छाते हुए नजर आएंगे. वे ‘तेरे बिन’ और ‘सजनी रे’ के मैशअप पर डांस करेंगे. इसे देखकर करिश्मा कपूर ने एक दिलचस्प बात शेयर की. 

उन्होंने कहा, “जब मैं डांस सीख रही थी, तो मैं सत्यम हॉल जाती थी और सरोज खान जी मुझे सिखाती थीं. उस समय वे ‘तम्मा तम्मा’ के लिए कोरियोग्राफ़ी कर रहे थे और मैं स्टेप्स सीखती थी. फिर मुझे पता चला कि उस डांस रूटीन में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त शामिल थे. उन दिनों, ऐसे स्टेप्स बहुत जटिल माने जाते थे और जब सरोज जी ने मुझे देखा, तो उन्होंने तुरंत कहा, ‘अच्छा, तुम अभी भी यहां हो? आओ ये स्टेप्स सीखो.’ तो मैंने कुछ दिनों तक उन स्टेप्स को सीखने की कोशिश की और फिर उन्होंने मुझे परफ़ॉर्म करने के लिए कहा और मैंने किया. मैंने लगभग 4 से 5 बार डांस किया जिससे मुझे स्टेमिना बनाने में मदद मिली. मैं उस गाने पर डांस सीखना चाहती थी, इसलिए मैंने पूरा गाना सीखा और अपने स्टेप्स किए.”

बता दें, इस हफ्ते बेस्ट 12 कंटेस्टेंट में से, केवल बेस्ट 6 को सप्ताह दर सप्ताह एक खास सेक्शन में बैठने का मौका मिलेगा, जिसमें उन्हें अपने लीडरशिप को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article