कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में ब्रांडेड कंपनी के गरम मसाला, चिकन मसाला, सब्जी मसाले खा रहे हैं तो सावधान हो जाएं. स्वाद के लिए आप लोग जिन ब्रांडेड मसालों का प्रयोग दाल, सब्जी में कर रहे हैं ये सेहत के लिए हानिकारक हैं. जांच में इनमें कीड़े निकले हैं. यह खुलासा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में हुआ है. शासन के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने मई में अभियान चलाकर शहर की 13 मसाला फैक्टरियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. अलग-अलग कारखानों से करीब 33 सब्जी मसालों के नमूने लिए थे। सभी जांच के लिए लैब भेजे गए थे.
एक सप्ताह पहले नमूनों की जांच रिपोर्ट खाद्य विभाग को मिली तो 23 नमूने फेल होने की रिपोर्ट आई. ऐसे मसाले खाने से आंसू आना, खांसी, हृदय, लिवर और किडनी पर प्रभाव पर सकता है. अब खाद्य विभाग सभी के खिलाफ एडीएम सिटी कोर्ट में वाद दायर किया है. इसके बाद जुर्माना तय होगा. जानकारों ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों के मसाले गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, वाराणसी, फतेहपुर, बहराइच सहित कई शहरों में बेचे जा रहे हैं.
सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि बड़ी कंपनियों के मसालों समेत अन्य कंपनियों के 23 नमूनों में कीड़े, दूषित पदार्थ मिला है. इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है. हालांकि अधिकारी ब्रांडेड कंपनियों के नाम लेने में हिचकिचा रहे हैं मगर कार्रवाई की बात जरूर कह रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 13:21 IST