12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

55 साल के हुए क्रिकेट के सुपरमैन, हवा में उड़कर लपकते थे कैच, ओलंपिक में भी किया देश का प्रतिनिधित्व

Must read


नई दिल्ली. वैसे तो आज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक दिग्गज फील्डर्स हैं. वह चाहे भारत के रवींद्र जडेजा हों, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हों या फिर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नाम ऐसा भी है जिसे आज भी सबसे उपर देखा जाता है. जी हां, हम बात कर रहे दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर जॉन्टी रोड्स (Jonty Rhodes) के बारे में. जो आज 27 जुलाई को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जॉन्टी ने 1992 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था और कवर्स में अपनी दमदार फील्डिंग की बदौलत अलग पहचान बनाई. ऐसा कहा जाता था कि जिस दिशा में रोड्स खड़े होते थे, वहां से किसी भी बल्लेबाज के लिए चौका लगाना या हवाई शॉट खेलना लगभग नामुमकिन होता था. उन्होंने 297 मैचों की 338 इनिंग्स में कुल 139 कैच लपके थे.

IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज, कितने बजे से शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव?

जॉन्टी ने साउथ अफ्रीका को हॉकी में भी रिप्रेजेंट किया है. उन्होंने 1992 के ओलंपिक्स में हिस्सा लिया था. लेकिन उनकी टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. इसके बाद उन्हें 1996 के ओलंपिक्स के लिए भी ट्रायल देने बुलाया गया था लेकिन इंजरी के कारण वह इसमें कामयाब नहीं हो सके और क्रिकेट में ही अपना करियर बना लिया.

जॉन्टी ने अपने करियर में 200 से ज्यादा वनडे और 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. 245 वनडे में उनके नाम 5935 रन है. उन्होंने 2 शतक भी जड़ा है. जॉन्टी का उच्चतम स्कोर 121 का रहा है. वहीं उन्होंने 33 अर्धशतक भी ठोके हैं. 52 टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2532 रन बनाए हैं. टेस्ट में रोड्स ने 3 शतक भी जड़े हैं. कुल मिलाकर करियर में उन्होंने 8 हजार से ज्यादा रन बनाए. जॉन्टी ने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा इसके बाद उन्होंने बैंक में नौकरी की.

Tags: Jonty Rhodes, On This Day



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article