झांसी. उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 9 जून को होने वाली परीक्षा के लिए झांसी से सभी टीमों को रवाना कर दिया गया. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार ने लगातार दूसरी बार बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी है. हर जिले के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है. सभी टीमों को परीक्षा कराने के लिए जरुरी दस्तावेज दे दिए गए हैं.
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से सभी टीमों को रवाना कर दिया गया. प्रदेश में कुल 51 जिलों में 400 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. सभी जिलों में स्थानीय को-ऑर्डिनेटर पहले ही नियुक्त कर दिए गए थे. वह जिला स्तर पर तैयारियों को देख रहे थे. अब विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त आब्जर्वर वहां जाकर परीक्षा करवाएंगे. परीक्षा करवाने के लिए दस्तावेज, रोल नंबर शीट, स्टैंप समेत सभी सामग्री देकर रवाना कर दिया गया है.
सभी नियमों का होगा पालन
बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य सह समन्वयक प्रो. डी.के. भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए यह एक गौरव की बात है कि प्रदेश सरकार ने दूसरा मौका दिया है. आज जिलावार टीमें यहां से रवाना कर दी गई हैं. इन सभी टीमों को कुलपति और कुलसचिव द्वारा आशीर्वाद देकर रवाना किया गया. विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ करवाया जाए.
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 16:39 IST