झांसी. बुंदेलखंड में बिजनेस शुरु करने का विचार कर रही या छोटे स्तर पर व्यापार कर रही महिलाएं अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम बुलंद करेंगी. महिलाओं को ट्रेनिंग देने के लिए झांसी स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किए गए राइज इंक्यूबेशन सेंटर में वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल की शुरुआत की गई है. मणिकर्णिका नाम से संचालित इस डेवलपमेंट सेल में महिला उद्यमियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का उद्घाटन झांसी ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा, मेयर बिहारीलाल आर्य तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया. डेवलपमेंट सेल में पहले से स्थापित महिला उद्यमी और विदेशी एक्सपर्ट टिप्स देंगे. समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी संचालित किए जाएंगे. यहां महिला उद्यमियों को ऑफिस खोलने की जगह भी दी जाएगी. युवा महिला उद्यमियों के स्टार्ट अप को फंडिंग दिलवाने का काम भी इंक्यूबेशन सेंटर द्वारा किया जाएगा.
आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड ने हमेशा से दुनिया को महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया है. अब यहां की महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मणिकर्णिका डेवलपमेंट सेल की शुरुआत की गई है. यहां महिलाओं को बिजनेस की बारीकियां सिखाई जाएंगी. एक्सपर्ट की देखरेख में वह अपना व्यापार कर पाएंगी.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:57 IST