15.6 C
Munich
Friday, June 20, 2025

अखनूर में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 20 की मौत, 30 घायल

Must read


जम्‍मू. जम्‍मू-कश्‍मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल 20 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. ये सभी हाथरस (उत्‍तर प्रदेश) के थे. वहीं, दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर राहत एवं बचाव दल के सदस्‍य पहुंच गए. बताया जा रहा है कि 25 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बस के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही स्‍थानीय प्रशासन का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया और तत्‍काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस भीषण बस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस से हड़कंप, कम से कम 38 लोगों की मौत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर की यह बस जम्मू से शिवखोड़ी के लिए जा रही था. इस दौरान अखनूर के टूंगी मोड़ में गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे. मौके पर एसडीएम अखनूर लेखराज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थाना प्रभारी अखनूर तारिक अहमद पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चला रहे हैं.

नवंबर में भी हुआ था भीषण हादसा
जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यात्रियों से भरी बस अचानक गहरी खाई में गिर गई और फिर कोहराम मच गया. जम्मू किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक बस चिनाब नदी की गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग सवार थे. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

Tags: Bus Accident, Hathras news, Jammu News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article