1.8 C
Munich
Saturday, November 30, 2024

IPL Auction: छोटे भाई को करोड़ों, बड़ा भाई खाली हाथ, सरफराज ही नहीं, इंग्लैंड का बिग ब्रदर भी UNSOLD

Must read



नई दिल्ली. आईपीएल ऑक्शन में आपने भारत के दो भाइयों की खबर पढ़ी होगी. बड़ा भाई टीम इंडिया का हिस्सा होकर भी अनसोल्ड रह गया और छोटे भाई पर फ्रेंचाइजी मेहरबान हो गई. अब 19 साल के मुशीर खान पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे और सरफराज खान को मजबूरी में घर बैठना होगा. लेकिन ऐसा वाक्या सिर्फ भारतीय भाइयों के बीच नहीं हुआ है. इंग्लैंड के दो भाइयों की कहानी भी बिलकुल ऐसी ही है. इंग्लैंड का बिग ब्रदर खाली हाथ रह गया और छोटे पर 4 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी.

भारतीय टीम के लिए महीने भर पहले 150 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान को आईपीएल किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस लायक नहीं माना कि उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया जाए. इसीलिए 75 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले सरफराज अनसोल्ड रह गए. ऐसा लगातार दूसरे साल हुआ है. सरफराज खान पिछले साल भी अनसोल्ड रहे थे. दूसरी ओर मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने 30 लाख की बेस प्राइस में खरीद लिया.

IPL Auction: ऑस्ट्रेलिया से अधिक बोली इस देश के खिलाड़ियों पर लगी, पर ज्यादा पैसे किसी और देश के खिलाड़ी ले गए

बात करें इंग्लिश ब्रदर्स की तो बड़े भाई टॉम करेन को भी किसी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल करने लायक नहीं समझा. नतीजा 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले टॉम करेन अनसोल्ड रह गए. बता दें कि 29 साल के टॉम करेन तेज गेंदबाज हैं और इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके है.

IPL Auction 2025: बड़ा भाई रहा अनसोल्ड, छोटे ने मार ली बाजी, पहली बार खेलेगा आईपीएल

दूसरी ओर सैम करेन एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. 26साल के सैम करेन पर सीएसके ने 2.40 करोड़ की बोली लगाई. सैम करेन इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे. पंजाब किंग्स ने सैम करेन को 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Tags: Indian premier league, IPL Auction, Sam Curran, Sarfaraz Khan, Tom Curran



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article