2.2 C
Munich
Sunday, November 24, 2024

IPL 2024 RCB vs RR Eliminator: विराट की आरसीबी का पलड़ा भारी, प्लेऑफ में राजस्थान का डरावना रिकॉर्ड

Must read


नई दिल्ली. क्रिकेट में चाहे भरोसे की बात हो या जीत के दावे की… सबसे पहले देखा जाता है फॉर्म और रिकॉर्ड. 17 साल से खिताब की ओर निहार रही आरसीबी पहली बार इन दोनों ही बातों में विरोधी टीम पर भारी है. आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जगह बनाएगी. हारने वाली टीम का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा.

यह आईपीएल का 17वां सीजन है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू नौवीं बार प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी. 15वां सीजन खेल रही राजस्थान रॉयल्स छठी बार प्लेऑफ में पहुंची है. यानी प्लेऑफ में पहुंचने के मामले में विराट कोहली की टीम का पलड़ा संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स पर भारी है.

IPL 2024: KKR को फाइनल में पहुंचाने वाले 5 हीरो, स्टार्क ने वसूल कराई कीमत, श्रेयस की कप्तानी पारी

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था. लेकिन इसके बाद वह कभी भी फाइनल में नहीं पहुंची. रॉयल चैलेंजर्स के पास अब तक एक भी खिताब नहीं है, लेकिन वह 3 बार फाइनल में पहुंच चुकी है. यानी आरसीबी की टीम फाइनल में भले ही अटकती हो, प्लेऑफ के पहले राउंड को पार करने में उसका रिकॉर्ड अच्छा है.

आईपीएल 2024 में फॉर्म की बात करें तो आरसीबी अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दे रही है. वह लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है, जो राजस्थान रॉयल्स के जेहन में डर पैदा कर रही होगी. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी बार 27 अप्रैल को जीती थी. इसके बाद खेले गए 5 मैचों में से 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बारिश में धुल गया.

आरसीबी के लिए अच्छी बात यह भी है कि उसके ज्यादातर बैटर इन दिनों फॉर्म में हैं. विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर हैं. ओपनर फाफ डू प्लेसी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं तो  रजत पाटीदार मिडिलऑर्डर संभाल रहे हैं. कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक भी फॉर्म में हैं.

राजस्थान को खलेगी बटलर की कमी 
राजस्थान रॉयल्स को जॉस बटलर की कमी खलेगी. इंग्लैंड के जॉस बटलर आईपीएल बीच में छोड़कर स्वदेश लौट चुके हैं. बटलर की अगुवाई में बुधवार से ही इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलेगी. बटलर की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दबाव बढ़ गया है.

Tags: IPL 2024



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article