9.4 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

IPL 2024 Playoffs: मुंबई इंडियंस अब भी प्लेऑफ खेल सकती है, RCB की उम्मीद भी कायम, जानें पूरा समीकरण

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के 50 मैच पूरे हो गए हैं, लेकिन अब भी किसी भी टीम का प्लेऑफ खेलना तय नहीं है. पॉइंट टेबल पर टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स (16) के बारे में अभी ऐसी गारंटी नहीं दी जा सकती. दूसरी ओर पॉइंट टेबल में नौवें और 10वें नंबर की टीम मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू भी अभी 14 अंक तक पहुंच सकती हैं. सिर्फ 14 अंक तक ही नहीं, प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे.

आईपीएल पॉइंट टेबल में अभी राजस्थान रॉयल्स 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ पहले नंबर पर है. उसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद 12-12 अंक लेकर क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे नंबर पर हैं. इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 अंक हैं. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के 8-8 अंक हैं. इन सबके बाद मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें हैं, जिनके 6-6 अंक हैं.

रोहित शर्मा का टीम चयन पर धमाका, बोले- टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज में करूंगा खुलासा, अभी विरोधी…

टूर्नामेंट में अब 20 लीग मैच बाकी हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स अपने सारे मैच जीत लें तो दोनों 20 या ज्यादा अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना लेंगे. इसके बाद यदि लखनऊ और हैदराबाद की टीमें अपने सारे मैच हार जाएं (सिवाय उसके जिसमें इन दोनों का मुकाबला है.) ऐसा होने पर लखनऊ या हैदराबाद के 14 अंक हो जाएंगे, जिससे वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी.

अगर यह सब हो जाए और लखनऊ सुपरजायंटस् या सनराइजर्स हैदराबाद में से किसी एक के 14 अंक हों तो मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू का रास्ता भी खुल सकता है. लेकिन इसके लिए मुंबई इंडियंस और आरसीबी को अपने सारे मैच जीतने होंगे. अगर ये टीमें अपने सारे मैच जीत लें तो उनके 14 अंक हो जाएंगे.

अगर केकेआर से हार जाए मुंबई तो…
अगर मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से हार जाती है तब भी उसकी टॉप-4 में रहने की संभावना बनी रहेगी. लेकिन इसके लिए वही सारे समीकरण लागू होंगे, जो ऊपर बताए जा चुके हैं. ऐसा होने पर मुंबई इंडियंस समेत 7 टीमों के एक बराबर 12 अंक रहेंगे और प्लेऑफ में बेहतर रनरेट वाली टीम जाएगी. आरसीबी के लिए यही समीकरण बनता है.

Tags: IPL 2024, IPL Play-offs, IPL Playoff, Mumbai indians, Rcb



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article