Indian Cricket Team Welcome LIVE: भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके टीम इंडिया मुंबई पहुंच गई है मुंबई की सड़कों पर लोग लाखों की संख्या में दिखाई दे रहे हैं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. भीड़ ज्यादा होने की वजह से विक्ट्री परेड की शुरुआत होने में देरी हो सकती है. परेड नरीमन प्वाइंट से शुरू होगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा, अर्शदीप सिंह समेत अन्य खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते दिखाई दिए.
टीम इंडिया पीएम से मिलने के बाद मुंबई रवाना हो गई. भारतीय खिलाड़ी मुंबई में विक्ट्री परेड में हिस्सा लेंगे. मुंबई में शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया का विक्ट्री परेड निकाला जाएगा. यह लगभग 2 किलोमीटर का होगा. इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर विक्ट्री परेड के रास्ते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता थी. इसके बाद से ही भारतीय फैंस चैंपियन टीम के स्वागत के लिए बेकरार हैं. भारतीय क्रिकेटरों पर स्वदेश वापसी के बाद इनामी राशि की बारिश भी होने वाली है. बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है.