28.8 C
Munich
Friday, June 13, 2025

बच्‍चों के ल‍िए U-WIN प्लेटफॉर्म जल्‍द, किशोरों के कल्याण में बड़ा सुधार, रिपोर्ट से खुलासा

Must read


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने गुरुवार को क‍िशोरों पर एक रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट का नाम ‘द इकोनॉमिक केस फॉर इंवेस्टमेंट इन द वेल-बीइंग ऑफ एडोलसेंट इन इंडिया’ है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने हाल के दशकों में किशोरों के कल्याण में काफी सुधार देखा है. ये किशोरों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई भारत सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का नतीजा है. ये भी कहा गया है क‍ि बच्‍चों के ल‍िए U-WIN प्लेटफॉर्म जल्‍द आएगा.

इस रिपोर्ट में जिक्र है कि भविष्य में होने वाले इन निवेशों से भारतीय अर्थव्यवस्था को GDP के औसतन 10.1 प्रतिशत की दर से बढ़ावा मिलेगा. इनमें से कुछ की योजना पहले से ही मौजूदा राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत बनाई गई है. सरकार, प्राइवेट सेक्टर, नागरिक समाज, समुदायों और परिवारों समेत कई क्षेत्रों में हर साल 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने से हर साल 476 बिलियन अमेरिकी डॉलर का रिटर्न मिलेगा.

केंद्रीय बजट में रहा खास फोकस
केंद्रीय बजट 2024-25 में किशोरों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. स्वास्थ्य सचिव चंद्रा ने कहा कि भारत किशोरों की प्रतिभाओं को पोषित करने, उनकी महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने और सभी के लिए एक उज्जवल, समावेशी भविष्य बनाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है.

U-WIN प्लेटफॉर्म जल्‍द
अपूर्व चंद्रा ने ये भी कहा कि भारत U-WIN प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के आखिरी पड़ाव पर है, जिसे Co-WIN प्लेटफॉर्म के अनुरूप बनाया गया है. प्लेटफ़ॉर्म के लॉन्च से न सिर्फ हर बच्चे के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को स्टोर करने में सहायता मिलेगी. बल्कि इन रिकॉर्डों को डिजिटल बनाने के साथ-साथ आने वाली चुनौतियों की निगरानी, ​​पहचान और सुधार में भी बड़ा असर पड़ेगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article