2.4 C
Munich
Saturday, November 30, 2024

रोहित की टीम पर 'गंभीर इफेक्ट', बॉलिंग कोच ने कर दिया साफ- अब टॉपऑर्डर के बैटर भी करेंगे…

Must read


नई दिल्ली/कोलंबो. रोहित शर्मा टीम इंडिया में लौट आए हैं और कप्तानी संभाल ली है. वे एक महीने के ब्रेक के बाद टीम में लौटे हैं. ब्रेक का असर कहिए या कोच गौतम गंभीर इफेक्ट, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ अंतर दिखने लगा है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल से गेंदबाजी कराई. यह शुभमन के वनडे करियर का सिर्फ दूसरा मौका था, जब उन्होंने वनडे मैच में गेंदबाजी की.

भारत-श्रीलंका वनडे मैच के बाद बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले ने संकेत दिया कि भारत अपने टॉपऑर्डर के बैटर्स को गेंदबाजी का मौका देना जारी रखेगा. ऐसा करके भारत विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को चौंका सकता है. शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर किया और 14 रन दिए. साईराज बहुतुले ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हमारे बैटर अच्छे बॉलर भी हैं. उनका मुख्य काम बैटिंग है. इसलिए कई बार वे अपनी बॉलिंग पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन उनके पास गेंदबाजी की स्किल है.’

paris olympics: मनु भाकर पर हिंद को है नाज, 25m पिस्टल में बस एक शॉट से चूकीं, फिर भी लिख दिया नया इतिहास

साईराज बहुतुले ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘आपने टी20 सीरीज में देखा होगा. उसमें रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी की थी. इसी तरह से यहां शुभमन को मौका दिया गया. आने वाले दिनों में इस खेल में ऑलराउंडर का महत्व बढ़ने वाला है. अगर टॉपऑर्डर से एक या दो (बैटर) बॉलिंग कर सकते हैं तो टीम को मदद मिलेगी. लेकिन यह सब पिच की स्थिति और परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.’

भारत की तरह श्रीलंका ने भी अपने मुख्य बैटर्स से बॉलिंग कराने की रणनीति अपनाई. उसके कप्तान चरिथ असलंका ने 8.5 ओवर फेंके और तीन विकेट लिए. जिसमें शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह के लगातार गेंद पर लिए गए विकेट भी शामिल हैं जिससे उनकी टीम मैच को टाई करने में सफल रही. (इनपुट भाषा)



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article