12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

INDvSL: श्रीलंका में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, घर में 'चीते' बन जाते हैं लंकन क्रिकेटर, नहीं होगा यकीन

Must read


नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त, शुक्रवार से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. भारतीय टीम पूरी ताकत से मैदान पर उतरी है. किंग कोहली और कप्तान रोहित शर्मा तो हैं ही. नए कोच गौतम गंभीर भी नई स्ट्रेटजी के साथ मौजूद हैं. कोई शक नहीं कि भारत ही सीरीज जीतने का दावेदार है. लेकिन कागज में यह जितना आसान दिखता है, शायद उतना आसान ना हो. कम से कम आंकड़े तो श्रीलंका का हौसला बढ़ा ही रहे होंगे. आइए देखते हैं कि श्रीलंका में भारत ने कितने मैच खेले हैं और उनमें कैसा प्रदर्शन किया है.

भारत ने श्रीलंका में अब तक 95 वनडे मैच खेले हैं. टीम इंडिया ने इनमें से 49 जीते हैं और 36 में उसे हार मिली है. बाकी 10 मैच बारिश के कारण रद हो गए. श्रीलंका में भारत की जीत-हार का रेशियो 1.361 है. यह आंकड़े श्रीलंका में खेले गए भारत के सभी वनडे मैचों के हैं. इनमें विरोधी टीमों में श्रीलंका के अलावा अन्य टीमें भी हैं.

Paris Olympics 2 August Schedule: भारत के लिए खास दिन, मनु भाकर-लक्ष्य सेन के मुकाबले, पूरा शेड्यूल

अब बात करते हैं श्रीलंका में खेले गए उन वनडे मैचों की, जिनमें भारत के सामने मेजबान टीम ही थी. दोनों टीमों के बीच श्रीलंका में ऐसे 66 वनडे मैच खेले गए हैं. भारत ने इनमें से 32 मैच जीते हैं और 28 में उसे हार मिली है. बाकी 6 मैच रद हो गए. श्रीलंका के खिलाफ उसी की धरती पर भारत की३ जीत-हार का रेशियो 1.142 है.

23 साल लगे सीरीज जीतने में
श्रीलंका में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज की बात करें तो उसमें भारत का पलड़ा भारी है. भारत को यूं तो श्रीलंका में पहली बायलेटरल वनडे सीरीज जीतने के लिए करीब 23 साल का इंतजार करना पड़ा, साल 2008 में एक बार सिलसिला शुरू हुआ तो अब तक जारी है. भारत ने श्रीलंका में पहली द्विपक्षीय सीरीज 1985 में खेली थी, जो ड्रॉ रही. इसके बाद 2006 तक भारत ने ऐसी 3 सीरीज और खेलीं, जिसमें दो में उसे हार मिली और एक ड्रॉ रही. भारत को आखिरकार 2008 में श्रीलंका को उसके घर में सीरीज हराने में कामयाबी मिली. तब से वह 5 सीरीज लगातार जीत चुका है.

16 साल से अपने घर में जीत ढूंढ़ रहा लंका
एक बात साफ है कि आंकड़ों में श्रीलंका की टीम भारत को भले ही टक्कर देती हो, लेकिन मैदान पर इसकी संभावना कम ही है. वजह- आंकड़े तो 1985 से अब तक के हैं. लेकिन इन 39 साल में क्रिकेट काफी बदल गया है. 1985 से शुरू हुए इस सफर में शुरुआती 20-22 साल भारतीय टीम श्रीलंका को उसके घर में वनडे सीरीज में नहीं हरा पाई. इसके बाद अगले 16 साल में पांच बार हरा दिया. मोमेंटम टीम इंडिया के पास है और शायद ही उसे सीरीज जीतने में कोई परेशानी हो.

Tags: India Vs Sri lanka, Indian Cricket Team, Sri lanka, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article