9.9 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

भारत-पाक मैच से पहले अलग ही लड़ाई में लगी PCB, इस वजह से चेंज कराया होटल

Must read


हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से होटल चेंज करने का अनुरोध किया था.ICC ने शिकायत पर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को नया होटल उपलब्‍ध कर दिया है. भारत और पाकिस्‍तान का मैच 9 जून को होना है.

नई दिल्‍ली. टी20 विश्‍व कप 2024 में हर किसी को भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. पिछले दो टी20 वर्ल्‍ड कप मुकाबलों पर नजर डालें तो 2021 में पाकिस्‍तान और 2022 में रोहित शर्मा के धुरंधरों ने जीत दर्ज की थी. अब नौ जून को होने वाले मैच से पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड इस वक्‍त एक अलग ही लड़ाई में उलझा हुआ है. उसकी यह जंग किसी और चीज के लिए नही बल्कि जिस होटल में टीम ठहरी है, उस होटल के लिए है. पीसीबी की तरफ से आईसीसी को होटल चेंज कराने के संबंध में शिकायत दी गई है. आईसीसी ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत पर एक्‍शन लेते हुए उन्‍हें नए होटल में चैक इन करा दिया है.

अब यहां यह सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को नए होटल में जाने की जरूरत क्‍यों पड़ी? ऐसा क्‍या हो गया कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी का दरवाजा टी20 वर्ल्‍ड कप के बीच में होटल रूम चेंज कराने के लिए खटखटाना पड़ा. दरअसल, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की यह शिकायत थी कि जिस जगह उन्‍हें आईसीसी ने होटल उपलब्‍ध कराया है वो न्‍यूयॉर्क के क्रिकेट स्‍टेडियम से करीब डेढ़ घंटे की दूरी पर है. टीम को स्‍टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंचने में ही काफी समय बर्बाद करना पड़ रहा है. आईसीसी ने पीसीबी की शिकायत पर उन्‍हें स्‍टेडियम से महज पांच मिनट की दूरी पर स्थित एक नया होटल उपलब्‍ध करा दिया है.

यह भी पढ़ें:- भारत-पाक मैच से पहले बुरी खबर… कंधे पर गेंद लगने से रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे रोहित शर्मा, कितनी गंभीर है चोट?

यह पहला मौका है जब अमेरिका में टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन किया जा रहा है. अमेरिका और वेस्‍टइंडीज मिलकर यह विश्‍व कप आयोजित कर रहे हैं. भारत के लीग स्‍टेज के सभी मैचों का आयोजन अमेरिका में ही होगा. इसके बाद आगे के मैच वेस्‍टइंडीज में कराए जाएंगे. भारत और पाकिस्‍तान के मैचों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस मैच की सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं. इन टिकटों का रेट इतना ज्‍यादा है कि हर किसी के लिए इसे खरीद पाना आसान भी नहीं है.

Tags: ICC Cricket News, Icc T20 world cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article