भारत बनाम आयरलैंड मैच क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? भारत के पहले मैच में कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज बुधवार (5 जून) को करेगी. टीम इंडिया अपने पहले मैच में आयरलैंड पर जीत दर्ज कर पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को उतरना चाहेगी. भारत और आयरलैंड की टक्कर न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी. 15 साल बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में टकराएंगी. इस दौरान दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज में आमने सामने होती रही हैं. मुकाबले से पहले आइए जानते हैं 19 नवंबर को कैसा रहेगा न्यूयॉर्क के मौसम का मिजाज.
भारत बनाम आयरलैंड (IND vs IRE Weather) मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? इसको जानने के लिए लोग उत्सुक हैं. दरअसल, मैच वाले दिन छिटपुट बारिश का अनुमान है, जो क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बहुत बुरी खबर है. बारिश की 10 प्रतिशत संभावना है. बारिश के अलावा, मौसम क्रिकेट के खेल के लिए एकदम सही रहने का अनुमान है, जिसमें 55-60% आर्द्रता का स्तर होगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे) से रात 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार रात 1:00 बजे) के बीच तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा.
टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, जिसने कभी पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से किया था बाहर, रोहित ब्रिगेड की पहली टक्कर उसी से
रोहित शर्मा का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है
37 साल के रोहित शर्मा का यह आखिरी विश्व कप है.यह लगभग तय है कि वह भारत में होने वाले अगले टी20 विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका में 2027 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप तक नहीं खेलेंगे. दूसरी ओर आयरलैंड की टीम में पॉल स्टर्लिंग, जोश लिटिल, हैरी टेक्टर, एंडी बालबर्नी जैसे अच्छे टी20 क्रिकेटर हैं. नासाउ काउंटी मैदान की धीमी और औसत विकेट पर भारतीय टीम आयरलैंड के बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल को कैसे खेलती है, यह देखना रोचक होगा.
भारत के पास आयरलैंड से बेहतर स्पिनर
भारत को फायदा इस बात का है कि उसके पास आयरलैंड से बेहतर स्पिनर हैं हालांकि बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर लग रहा है. कई बार बहुत ज्यादा विकल्प होना भी अच्छी स्थिति नहीं होती है और शीर्षक्रम पर भारत के साथ ऐसा ही हो रहा है. कप्तान रोहित और कोहली के लिये यशस्वी जायसवाल को बाहर रहना पड़ सकता है. ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और हार्दिक पंड्या ने अच्छी गेंदबाजी की. पंड्या ने अभ्यास सत्र में कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित को अच्छी खासी गेंदबाजी की. वह प्रतिदिन तीन ओवर भी डाल पाते हैं तो भारतीय टीम में शिवम दुबे और एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारा जा सकता है.
Tags: India vs Ireland, T20 World Cup, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 17:08 IST