9.4 C
Munich
Wednesday, March 26, 2025

T20 World Cup: ऋषभ पंत की कसक, अपने कदमों पर तो खड़ा हो गया हूं, पर इंडिया के लिए खड़ा होना बाकी है

Must read


नई दिल्ली. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. कई खिलाड़ियों का यह पहला वर्ल्ड कप है तो कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आखिरी वर्ल्ड कप भी साबित हो सकता है. शिवम दुबे जैसे कई खिलाड़ी वर्ल्ड कप में डेब्यू करने जा रहे हैं तो ऋषभ पंत के लिए यह वापसी का टूर्नाामेंट है.

ऋषभ पंत करीब डेढ़ साल भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. वे दिसंबर 2022 के बाद से इस टीम से बाहर हैं. सब जानते हैं कि एक्सीडेंट के चलते उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. पंत ने आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर तो वापसी की, लेकिन उनके मन में टीम इंडिया के लिए ना खेल पाने की कसक अब भी है.

स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि उस दिन से आज तक एक कसक अभी बाकी है. दिल के उस कोने में एक तड़प अभी बाकी है. अपने कदमों पर तो खड़ा हो गया, पर इंडिया के लिए अभी खड़ा होना बाकी है. टी20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर ही होना है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article