देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने उत्तराखंड में कानून व्यवस्था तथा विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में मुख्य सचिव एसएस संधू और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ संयुक्त रुप से बैठक की।
बैठक के दौरान विधानसभा श्रीमती भूषण ने विभिन्न विषयों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहें। कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे। शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं शासन के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव के साथ प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में बातचीत की। विशेष तौर पर अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा।