12 C
Munich
Tuesday, June 17, 2025

आकाश दीप ने दिए बांग्लादेश को झटके पर झटके, पर कप्तान शांतो ने टीम को संभाल लिया

Must read


नई दिल्ली. भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर आकाश दीप तुरुप का पत्ता साबित हुए. बारिश के कारण एक घंटा देरी से शुरू हुए इस मैच में भारत को शुरुआती 40 मिनट तक कोई विकेट नहीं मिला. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद रविचंद्रन अश्विन को भी गेंद थमाई लेकिन पहला विकेट दूर ही रहा. इसके बाद गेंद आकाश दीप के हाथों में आई और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में भारत को विकेट दिला दिया.

कानपुर में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. रोहित ने कहा कि वे मौसम का फायदा उठाना चाहते हैं ताकि तेज गेंदबाज शुरुआती नमी का फायदा उठा सकें. हालांकि, गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शुरुआती 7 ओवर में भारत को विकेट नहीं दिला सके. इसके बाद कप्तान रोहित ने आठवां ओवर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दिया, लेकिन उन्हें भी विकेट नहीं मिला.

पारी के नौवें ओवर में मिला पहला विकेट 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन के बाद आकाश दीप को गेंद थमाई. आकाश दीप जैसे इस मौके का इंतजार कर रहे हों. उन्होंने अपने ओवर की तीसरी ही गेंद पर जाकिर हसन को गली में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवा दिया. जायसवाल ने अपनी दायीं ओर डाइव लगाकर गेंद को जमीन से कुछ इंच ऊपर पकड़ा. ओपनर जाकिर हसन ने 24 गेंदों का सामना किया, पर खाता भी नहीं खोल सके.

आकाश ने ही दिलाया दूसरा विकेट
भारत को दूसरा विकेट भी आकाश दीप ने ही दिलाया. उन्होंने अपने तीसरे और पारी के 13वें ओवर में शादमन इस्लाम को एलबीडब्ल्यू किया. शादमन इस्लाम के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील अंपायर ने ठुकरा दी थी, लेकिन भारत ने डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले में गेंद स्टंप्स से टकराती दिखी. इसके बाद शादमन इस्लाम को आउट दे दिया गया. शादमन ने 36 गेंद का सामना कर 24 रन बनाए.

शांतो-मोमिनुल हक ने टीम को संभाला
बांग्लादेश दूसरा विकेट 29 रन पर गंवाकर दबाव में था लेकिन कप्तान नजमुल हसन शांतो ने अपनी टीम को संभाल लिया. बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट पर ही 74 रन बना लिए. नजमुल हसन शांतो 48 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद हैं. मोमिनुल हक 48 गेंद पर ही 17 रन बनाकर अपने कप्तान का साथ दे रहे हैं. इन दोनों ने 45 रन की साझेदारी कर ली है.

Tags: India vs Bangladesh, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article