एडीलेड . टेस्ट क्रिकेट में सेशन दर सेशन खेलना , क्रीज पर समय बिताना , हर गेंद को मेरिट पर खेलना, और अपना आफ स्टंप पता होना शायद भारतीय टीम के लिए अब आउट आफ सेलिबस बात लगती है . एडीलेड टेस्ट भी इसे अछूता नहीं रहा.
इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम ने अब तक चार पारियाँ खेली हैं और हैरानी की बात ये है कि इस दौरान ज़्यादातर बल्लेबाज ना क्रीज़ पर समय बिता पाए और ना ही उनसे बना रन .. एडीलेड में मिली हार की समीक्षा हर कोई कर रहा है पर कोई इस बात पर लोग कम ध्यान दे रहे हैं कि पर्थ जीतने के बाद वो बड़ी ख़ामी छुप गई पर संकेत तो मिल ही गए थे कि आगे यही रवैया रहा तो बिखरते देर नहीं लगेगी .
बड़े खिलाड़ी कर रहे हैं खिलवाड़
पर्थ टेस्ट की पहली पारी से भारतीय बल्लेबाजी एक्सपोज़ होना शुरु हो गई थी. एडीलेड में भी कहानी बिल्कुल नहीं बदली ख़ासतौर पर विराट, रोहित, राहुल , का हाल बहुत बुरा रहा. विराट ने एडीलेड में पहली पारी में 8 गेंद और दूसरी पारी में 21 गेंद खेली. रोहित ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 15 गेंद खेला. राहुल ने पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 10 गेंदों का सामना किया . यानि टीम के तीन टॉप बल्लेबाजों में सिर्फ़ राहुल एक पारी में 50 से ज़्यादा गेंद खेल पाए. पर्थ की पहली पारी में विराट 12 गेंद खेल पाए थे . टॉप ऑर्डर के अनुभवी बल्लेबाजों का ऐसे स्ट्रगल करना किसी बुरे सपने की तरह है जिसे जिससे जितना निकल जाए उतना अच्छा है. हालात इतने खराब है कि चार पारियों में सिर्फ पर्थ में की दूसरी पारी में पूरी टीम ने 134 ओवर बल्लेबाजी की . एडीलेड में पहली पारी में 44.1 और दूसरी पारी में 36.5 ओवर और पर्थ में पहली पारी में 49.4 ओवर बल्लेबाजी की.
सीनियर की राह पर जूनियर
अब जिस टीम में सीनियर बल्लेबाजों के लिए 50 गेंद खेलना भारी पड़ रहा हो उस टीम के जूनियर खिलाड़ी भला मेहनत क्यों करें.एडीलेड टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ़ तीन बल्लेबाज 50+ गेंद खेल पाए. राहुल 64, शुभमन गिल 51 और नितिश रेड्डी ने 54 गेंद खेली बाक़ी के बल्लेबाजों ने ज़्यादा मेहनत करने की जेहमत नहीं उठाई.दूसरी पारी में रेड्डी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 गेंद से ज़्यादा नहीं खेल पाया नतीजा टीम पहली पारी में सिर्फ़ 180 और दूसरी पारी में 175 रन ही बना पाई .दोनों पारी मिलकर टीम ने सिर्फ़ 81 ओवर बल्लेबाज़ी की .भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी उनकी बल्लेबाज़ी है . इस दौरे पर अभी तक चार पारियों में सिर्फ़ एक बार 200+ के स्कोर बनाया है जो भारतीय टीम की असफलता की कहानी ख़ुद बयां कर रहा है .
Tags: India vs Australia, India vs Australia Adelaide Test, KL Rahul, Rishabh Pant, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 10:21 IST