नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. पिंक बॉल टेस्ट का आज दूसरा दिन था. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 337 रन पर ऑल आउट हुआ. सिराज और बुमराह ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने देखते ही देखते पांच विकेट गंवा दिए. रोहित, विराट, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे. भारत ने दूसरे दिन के खेल तक 128 रन बनाए हैं और 5 विकेट गंवाए हैं.
,
पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त ऑस्ट्रेलिया के ओपनर नाथन मैक्स्विनी 38 जबकि अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय टीम पहले दिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे महज 180 रन पर ऑलआउट हो गई. स्टार्क ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट झटके. उन्होंने एडिलेड में 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. कप्तान पैक कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
The end of a sensational innings! #AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
,