अहमदाबाद समाचार : गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 492 नए मामले सामने आये और 33 लोगों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 18,601 तक पहुंच गई है, 12,667 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हें घर भेजा जा चुका है और इस संक्रमण के कारण अब तक यहां 1155 लोगों की जान जा चुकी है। गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के 485 नए मामले सामने आये थे, जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 18117 तक पहुंच गयी थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां कोरोना संक्रमण के कारण कुल 1122 लोगों की मौत हुई थी। वहीं यहां 415 नएमामलों की पुष्टि हुई थी और 29 मौतें दर्ज की गयी थी। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 17632 तक पहुंच गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार तक 11894 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके थे और 1092 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। अनलॉक-1 में छूट देने के बाद से यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अब तक 2,21,610 लोगों की कोरोना की जांच करवा चुकी है। जिसमें से 17632 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
गुजरात में 492 नए मामलों के साथ 18601 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
