15.6 C
Munich
Friday, June 20, 2025

बूम-बूम बुमराह की बादशाहत लौटी, ऑस्ट्रेलिया को सबक सिखाने का मिला इनाम, यशस्वी चोटी से एक कदम दूर

Must read



नई दिल्ली. बूम-बूम बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत दोबारा कायम कर ली है. जसप्रीत बुमराह छोटे से ब्रेक के बाद टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उस मैदान पर धूल चटाने में बड़ी भूमिका निभाई थी जिसमें वह 2018 से अजेय था. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग बुमराह के अलावा यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को जबर्दस्त फायदा हुआ है. जायसवाल चोटी से बस एक कदम दूर हैं.

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैकिंग में जसप्रीत बुमराह ने दो स्थान की छलांग लगाई है. इसके साथ ही वे नंबर वन पोजीशन पर लौट आए हैं. बुमराह ने इस साल तीसरी बार नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. इससे पहले वे फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट लेने के बाद नंबर एक गेंदबाज बने थे. अक्टूबर में भी बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन का उन्हें इनाम मिला था और वह नंबर-1 पोजीशन तक पहुंचे थे. हालांकि तब वह ज्यादा दिनों तक चोटी पर कायम नहीं रह सके और कैगिसो रबाडा ने उन्हें बेदखल कर पहला नंबर हासिल कर लिया था.

भारतीय गेंदबाजों का डर या कुछ और… 30 नवंबर के मैच में ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर बैठेगा बाहर

अश्विन और जडेजा भी टॉप-10 में 
ताजा रैंकिंग में तसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ नंबर-1 की कुर्सी हथिया ली है. रबाडा दूसरे और हेजलवुड तीसरे नंबर पर हैं. टॉप-10 बॉलर्स में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा भी शामिल है. अश्विन एक स्थान की छलांग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जडेजा एक पायदान खिसककर सातवें नंबर पर हैं.

IND vs AUS: क्या केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर होंगे, रोहित शर्मा किसे करेंगे रिप्लेस, शुभमन गिल लौटे तो क्या होगा

पर्थ में प्लेयर ऑफ मैच थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट झटके थे. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 104 रन में ऑलआउट करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके बाद दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए थे. उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

जायसवाल दूसरे नंबर पर
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हराया था. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के 2 बैटर्स को इसका जबरदस्त फायदा हुआ है. यशस्वी जायसवाल दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक लगाया था. जो रूट बैटर्स की रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं.यशस्वी के 825 और जो रूट के 903 रेटिंग पॉइंट हैं. ऐसे में यशस्वी को अगर नंबर-1 बनना है तो उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

विराट टॉप-20 में लौटे
विराट कोहली ने भी मैच में शतक लगाया था. विराट को इस प्रदर्शन का फायदा मिला है और वे टॉप-20 में लौट आए हैं. उन्होंने ताजा रैंकिंग में 9 स्थान की छलांग लगाई है और अब वे 13वें नंबर पर हैं. कोहली के 689 पॉइंट हैं. टॉप-20 में ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी हैं. ऋषभ पंत (736) छठे नंबर पर कायम हैं. गिल 673 पॉइंट के साथ 17वें नंबर पर हैं.

Tags: ICC Rankings, Jasprit Bumrah, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article