Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Cat Bite Treatment: बिल्ली का काटना भी उतना ही खतरनाक है, जितना कुत्ते का काटना. इसलिए बिल्ली काटे तो इसे हलके में न लें. घर पर इस तरह करें प्राथमिक उपचार, फिर सीधें जाएं अस्पताल. जानें सब…
फाइल
हाइलाइट्स
- बिल्ली काटने पर तुरंत घाव धोएं
- फिर अस्पताल जाकर ये इंजेक्शन लगवाएं
- बिल्ली काटने को हल्के में न लें
खरगोन. कुत्तों के काटने पर रेबीज जैसी गंभीर बीमारी होती है, जिसका समय पर इलाज जरूरी है. नहीं तो यह जानलेवा साबित हो सकती है. ठीक उसी प्रकार लोगों को बिल्ली के काटने को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अन्यथा आपकी जान को खतरा हो सकता है. डॉक्टरों का मानना है कि कुत्तों की तरह बिल्ली के काटने पर भी तुरंत उपचार लेना चाहिए. फिर चाहे वह जंगली बिल्ली हो या पालतू. अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगवाना चाहिए.
खरगोन के शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. स्वप्निल श्रीवास्तव बताते हैं कि कुत्ते के काटने पर रेबीज़ के इंजेक्शन लगाए जाते हैं, ताकि इन्फेक्शन न फैले. इसके लिए सभी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है. इसी प्रकार अगर किसी व्यक्ति को बिल्ली काट ले तो उसे भी तुरंत उपचार के लिए अस्पताल जाना चाहिए. जरूरत पड़ने पर इंजेक्शन भी लगवाना चाहिए. बिल्ली के काटने को हल्के में नहीं लेना चाहिए. चूंकि, बिल्ली किसी जानवर से संक्रमित हो या उसे कुत्ते ने काटा हो.
बिल्ली के काटने पर होने वाली बीमारी
डॉक्टर के मुताबिक, आमतौर पर लोग बिल्ली के काटने को मामूली चोट समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो सही नहीं है. बिल्ली के काटने पर हाइड्रोफोबिया नामक रोग होता है, जो बेहद खतरनाक है. यह रोग तब ज्यादा प्रभावी होता है, जब बिल्ली पहले से रेबीज संक्रमित हो. ऐसे में अगर किसी को बिल्ली काट लेती है तो तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेनी चाहिए.
वैक्सीन के साथ चढ़ता है हीमोग्लोबिन
डॉ. श्रीवास्तव बताते हैं कि बिल्ली भी रेबीज इन्फेक्शन को कैरी करने में उतनी ही सक्षम है, जितना कुत्ता. बिल्ली के काटने पर भी रेबीज के इंजेक्शन लगवाना चाहिए. केटेगरी 1 से 3 रहती है तो एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जाती है. केटेगरी 3 होने पर वैक्सीन के साथ हीमोग्लोबिन भी लगता है. लोगों को बिल्ली, कुत्ते या अन्य जानवर के काटने पर अस्पताल लाने से पहले कुछ घरेलू उपाय भी करना चाहिए, जिससे इन्फेक्शन का असर कुछ हद तक कम हो सकता है.
बिल्ली के काटने पर क्या करें
कुत्ते या बिल्ली द्वारा काटे घाव को 5 से 10 मिनट तक चलते हुए नल के नीचे अच्छे से रगड़-रगड़ कर तुरंत धोना चाहिए. इससे वायरस का असर कम जाए. इसके बाद घर में उपलब्ध मरहम भी लगा सकते हैं. इसके बाद अपने नज़दीकी अस्पताल जाकर इलाज लेना चाहिए. डॉक्टर बताते हैं कि कुत्तों की तरह बिल्ली के काटने पर भी 4 से 5 इंजेक्शन लगते हैं, जो पहले, तीसरे, सातवें और अट्ठाइसवें दिन लगते हैं.
Khargone,Madhya Pradesh
February 09, 2025, 22:13 IST
बिल्ली काटने पर क्या करें? घर पर पहले ऐसे करें इलाज, फिर लगेंगे इतने इंजेक्शन
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.