1.1 C
Munich
Saturday, November 23, 2024

टीबी के मरीजों के लिए राहत की खबर, अब ट्रूनेट मशीन से होगी जांच, बिल्कुल फ्री होगा इलाज

Must read


गौरव झा/मधुबनी. मधुबनी में टीबी की जांच करा रहे मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब सदर अस्पताल समेत 16 और केंद्रों में टीबी की जांच ट्रूनेट मशीन से की जाएगी, जिससे मरीजों की जांच में आसानी होगी और जल्द से जल्द इलाज शुरू किया जा सकेगा. दरअसल, राज्य यक्ष्मा विभाग के आदेशानुसार बीएमएसआईसीएल ने इसे सुचारू रूप से जारी करने के लिए जिले के कई अस्पतालों में ट्रूनेट मशीन सुविधा शुरू की है.

सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ट्रूनेट मशीन की सुविधा शुरू की गई है. यह मशीन टीबी के संभावित मरीज के जांच के लिए प्रयोग की जाएगी. ट्रूनेट मशीन जिले के 16 स्वास्थ्य संस्थानों में लगाई गई है, जिनमें सीएचसी राजनगर, डीटीसी मधुबनी, एसडीएच झंझारपुर, सीएचसी बासोपट्टी, एसडीएच फुलपरास, पीएचसी मधेपुर, एसडीएच बेनीपट्टी, एसडीएच जयनगर, सीएचसी बिस्फी, पीएचसी पंडौल, सीएचसी बाबूबरही, सीएचसी मधवापुर, सीएचसी बासोपट्टी, सीएचसी खजौली, सीएचसी लदनियां, सीएचसी लौकही, पीएचसी अंधराठाढ़ी के अलावा सीएचसी राजनगर शामिल है.

फ्री होगी जांच और इलाज
जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है, मरीजों को मुफ्त दवा भी दी जाती है.

टीबी मुक्त बनाने का संकल्प
पत्रकारों को जानकारी देते हुए मधुबनी के सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश भीमसरिया ने बताया कि 2025 में टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. इसलिए टीबी रोग की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. टीबी रोग पर नियंत्रण करने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है. डॉक्टर नरेश के मुताबिक टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) एक संक्रामक बीमारी है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु के कारण होती है. यह जीवाणु हवा के माध्यम से फैलता है और आमतौर पर फेफड़ों को संक्रमित करता है, लेकिन शरीर के अन्य भागों को भी संक्रमित कर सकता है. टीबी के जीवाणु जब किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं, तो वे फेफड़ों में संक्रमण पैदा करते हैं. टीबी के लक्षणों में खांसी, बलगम, बुखार, थकान, वजन कम होना और रात में पसीना आना है. इसका निदान आमतौर पर छाती के एक्स-रे और बलगम की जांच के माध्यम से किया जाता है, लेकिन इस मशीन के आने से लक्षण की पुष्टि जल्द हो जाएगी और उपचार भी समय पर हो जाएगा.

Tags: Bihar News, Health benefit, Health News, Local18, Madhubani news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article