3.1 C
Munich
Thursday, February 27, 2025

सब कर लिया पर नहीं जा रहा बोर्ड एग्जाम का डर? ट्राय करें ये मीठी गोलियां, स्ट्रेस, एंग्जाइटी हो जाएगा फुर्र!

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ballia: एग्जाम के समय बच्चों के तनाव, घबराहट और बेचैनी की शिकायत हो जाती है. इस वजह से जी मिचलाना, भूख न लगना, नींद न आना जैसी तमाम समस्याएं होती हैं. इनसे बचने के लिए होम्योपैथी की ये दवा ली जा सकती है.

X

मीठी दवाई 

हाइलाइट्स

  • परीक्षा के तनाव के लिए होम्योपैथी की मीठी गोली कारगर है.
  • लाइकोपोडियम और साइलीसिया एग्जाम फीवर में मददगार हैं.
  • बिना चिकित्सक परामर्श के दवा का सेवन न करें.

बलिया: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कई बदलाव हो रहे हैं लेकिन, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा जारी है. इस स्थिति में अधिकतर परीक्षार्थियों को तमाम समस्याओं और रोगों से जूझना पड़ता है. इसके लिए होम्योपैथी में एक स्पेशल दवा आती है, जो खासतौर से परीक्षार्थियों के लिए बेहद कारगर होती है. यह परीक्षा के समय परीक्षार्थियों को होने वाली तमाम समस्याओं से निजात दिला सकती है. हालांकि प्रभाव सबके ऊपर अलग-अलग होता है. जानते हैं विस्तार से.

तनाव को कम करती है ये मीठी गोली
बलिया के मशहूर होम्योपैथिक एक्सपर्ट डॉ. फिरोज फारुकी (BHMS) ने बताया, “होम्योपैथी इलाज में एक मीठी गोली होती है. यह गोली खासतौर से परीक्षार्थियों की अनेक समस्याओं को दूर करने में बेहद लाभकारी है. यह मीठी गोलियां एक प्रकार की दवा है, जो परीक्षा के दौरान तनाव रोकने में कारगर साबित हो सकती है.”

परीक्षा फीवर
डॉ. फिरोज आगे कहते हैं, “परीक्षा फीवर एक तनावपूर्ण स्थिति है, जो परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रभावित करती है.” इस कारण परीक्षा आते ही चिंता, घबराहट, डर, अनिद्रा, भूख न लगना, एकाग्रता में कमी और बेचैनी जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. डर के कारण छात्रों को बार-बार पेशाब लगना, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं आम तौर पर हो जाती हैं.

सबका इलाज, नो साइड इफेक्ट्स
इन सभी समस्याओं से बचने के लिए होम्योपैथी में बहुत ही कारगर दवा है. इन गोलियों का शरीर पर किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. एग्जाम फीवर से बचने के लिए लाइकोपोडियम और साइलीसिया और दूसरी समस्याओं के लिए जेल्सीमियम और अर्जेंटम नाइट्रिकम नामक मीठी दवा का उपयोग किया जा सकता है.

सावधानी भी जरूरी
उम्र और समस्या यानी बीमारी के हिसाब से सही मात्रा एक होम्योपैथिक विशेषज्ञ ही बता सकता है. इसलिए, बिना चिकित्सक से परामर्श लिए इनका सेवन न करें. साथ ही कोई और मेडिकल कंडीशन हो तो भी पहले डॉक्टर से बात कर लें, उसके बाद ही दवा लें. ये एक जनरल समाधान है विशेष नहीं.

homelifestyle

सब कर लिया पर नहीं जा रहा बोर्ड एग्जाम का डर? ट्राय करें ये मीठी गोलियां…

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article