2.4 C
Munich
Saturday, November 30, 2024

मर्दों को नपुंसक बना सकता मोबाइल..! स्पर्म काउंट और क्वालिटी दोनों पर पड़ता असर, भूलकर भी इस जगह न रखें फोन, वरना…

Must read


Mobile Effect On Male Sperms: मर्दों को नपुंसक बना रहा है मोबाइल..! जी हां, ये सुनने में बेशक आपको आश्चर्य लगे, लेकिन ये शत-प्रतिशत सही माना गया है. डॉक्टरों की मानें तो मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से मर्दों के स्पर्म क्वॉलिटी और क्वॉन्टीटी दोनों कम हो सकती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है, आपके फोन रखने का तरीका है. दरअसल, ज्यादातर पुरुष जींस की जेब में मोबाइल रखते हैं. ऐसे में मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन उनके स्पर्म काउंट में गिरावट का कारण बन सकती है. हालांकि, इसका असर महिलाओं की भी प्रजनन क्षमता पर पड़ता है, लेकिन पुरुषों में ये समस्या अधिक देखी जाती है. ऐसे में जरूरी है कि मोबाइल का सीमित यूज और खुद से दूर रखने की कोशिश करें. इसके कई और तथ्यों के बारे में को राजकीय मेडिकल कॉलेज की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. अमृता साहा ने News18 से साझा किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

मोबाइल रेडिशन शरीर को बना रहा खोखला

डॉ. अमृता साहा बताती हैं कि, मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन से प्रजनन दर पर संभावित प्रभावों को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. ये रेडिएशन इंसान को अंदर से खोखला बनाने का काम कर रही हैं. इससे, पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या के साथ गतिशीलता में कमी और महिलाओं में गर्भधारण की संभावना में कभी आ सकती है.

महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता असर

डॉक्टर की मानें तो, जो महिलाएं मोबाइल का अधिक इस्तेमाल करती हैं, उन्हें गर्भधारण करने में ज्यादा समय लगता है. दरअसल, मोबाइल फोन रेडिएशन से अंडाशय को नुकसान हो सकता है. हालांकि, ये रेडिएशन महिलाओं में प्रजनन क्षमता को किस स्तर तक कम करता है, इसके बारे में रिसर्च जारी है.

रेडिएशन से प्रजनन अंगों पर प्रभाव

एक्सपर्ट की मानें तो मोबाइल पुरुषों के वृषण और महिलाओं के अंडाशय पर देखने मिलता है. यह दोनों ही अंग काफी संवेदनशील होते हैं. जहां तक पुरुषों की बात करें,तो इस वजह स्पर्म जेनरेशन कम होने के साथ स्पर्म क्वालिटी पर भी असर पड़ता है. अंडाणुओं की क्वालिटी कमजोर होती है और इसी वजह से निसंतान के मामले बढ़ रहे हैं.

मोबाइल की रेडिएशन से ऐसे करें बचाव

डॉ. अमृता साहा बताती हैं कि निसंतान जैसी समस्याओं से जूझ रहे दंपत्तियों को मोबाइल से उचित दूरी रखने की सलाह है. इसके अलावा, कोशिश करें कि मोबाइल को अपने जननांगों से दूर रखें. इसके लिए आप स्पीकर या हैंडसेट का का यूज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  उम्र के हिसाब से कितने घंटे सोना चाहिए? अनिद्रा का सेहत पर क्या पड़ता असर, 99% के पास नहीं होगा जवाब, चार्ट से समझें

ये भी पढ़ें:  Covid KP.3 Variant: इस देश में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री, JN1 से भी ज्यादा खतरनाक हो रहा साबित, जानें लक्षण और बचाव

Tags: Health tips, Lifestyle, Male Fertility, Sperm Quality



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article