Last Updated:
Health Tips: खेती-किसानी हो या आयुर्वेद, कुसुम के पौधे से हर कोई वाकिफ है. इसके फूल, पत्तियां, बीज औषधीय गुणों से भरपूर हैं. सागर के वैज्ञानिक ने अब इसकी चाय के भी फायदे बता दिए हैं, जो वाकई में कमाल हैं. जानें…और पढ़ें
कुसुम के फूल.
हाइलाइट्स
- कुसुम की चाय इम्यूनिटी बढ़ाती है
- कुसुम के पौधे नीलगाय नहीं खाती
- फूल, बीज, पत्तियां औषधीय से भरपूर
सागर: जानवरों से फसलों को बचाने के लिए किसानों द्वारा खेत की मेड़ के चारों तरफ कांटेदार कुसुम लगाई जाती है. क्योंकि, इस फसल को नीलगाय भी नहीं खाती. बुंदेलखंड में भी कुछ किसान इसे सह फसल के रूप में उगाते हैं. इसके 6 फीट लंबाई के पौधे होते हैं. पौधे में कांटे होते हैं. लेकिन इनमें खिलने वाले रंग-बिरंगे फूल आकर्षित करते हैं.
कुसुम का फूल, बीज और हरे पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर बताए गए हैं. इसका सेवन करने से बीपी, डायबिटीज जैसी बीमारियां कंट्रोल होती हैं. यह इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में काम करती है. इसमें एंटी ऑक्साइड होता है. सागर में एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर के साइंटिस्ट डॉ. डीके प्यासी बताते हैं कि कोरोना आने के बाद से लोगों में सेहत के प्रति काफी जागरूकता आई है.
इम्यूनिटी, हार्ट के लिए कारगर दवा
आगे बताया, अगर कोई इम्यूनिटी बढ़ाना चाहता है, अपने हार्ट को स्वस्थ रखना चाहता है तो उनके लिए कुसुम की चाय किसी वरदान से कम नहीं है. नियमित कुसुम की ग्रीन टी पीने से हमेशा तरों ताजा रहते हैं. दिमाग तंदुरुस्त रहता है. इसमें कई तरह के मिनरल्स विटामिन पाए जाते हैं. खास तौर पर इसमें विटामिन B12 पाया जाता है. इसके एंटी ऑक्साइड गुण भी बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. बाजार में चाय के रूप में भी इसके पाउच उपलब्ध होते हैं.
रंग-बिरंगे फूल बेहद जानदार
बता दें, कुसुम के पौधों में पीले, लाल, नारंगी फूल खिलते हैं. इनके पास कांटे होने की वजह से इन्हें ग्लव्स हाथों में पहन कर तोड़ते हैं. फिर टी बैग के रूप में इसका हमेशा उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा इन फूलों की पंखुड़ियां को केसर के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है. कुसुम के बीज भी बहुत लाभकारी होते हैं. इसका तेल बेहद फायदेमंद माना गया है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.