11.4 C
Munich
Wednesday, June 18, 2025

'ये मेरा सोचा समझा फैसला है…' क्रॉप टॉप में ह‍िना खान ने पहले ल‍िया अवॉर्ड, फिर पहुंची सीधे कैंसर अस्‍पताल

Must read


Hina Khan Pens An Inspiring Note: टीवी सीरियल ‘ये र‍िश्‍ता क्‍या कहलाता है’ में अक्षरा बन लाखों द‍िलों को जीतने वाली एक्‍ट्रेस ह‍िना खान (Hina Khan) ने हाल ही में खुलासा क‍िया था कि उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर (Breast Cancer) ड‍िटेक्‍ट हुआ है. ऐसे में ह‍िंदुस्‍तान से लेकर पाकिस्‍तान तक, हर जगह से उनके फैंस उनके लि‍ए दुआएं मांग रहे हैं. लेकिन इस बीच हि‍ना ने ज‍िंदाज‍िली की जो मि‍साल पेश की है, वो देखने लायक है. ह‍िना ने रव‍िवार को अपना पहला कीमोथेर‍िपी सेशन ल‍िया. लेकिन इससे ठीक पहले वह एक अवॉर्ड फंक्‍शन का ह‍िस्‍सा बनने पहुंचीं. ह‍िना ने अपना ये अवॉर्ड ल‍िया और उसके बाद सीधे अस्‍पताल में अपनी कीमोथेर‍िपी के लि‍ए दाख‍िल हो गईं. ह‍िना ने साफ क‍िया है कि ‘वो अपने कैंसर के बारे में जानती हैं, लेकिन इसे लोगों के बीच नॉर्मल करने के ल‍िए ये कदम उन्‍होंने सोच समझकर उठाया है.’ ह‍िना खान न केवल मीड‍िया के कैमरों के सामने आईं, पोज द‍िया बल्‍कि अपना एक वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है.

ह‍िना खान ने सोमवार देर रात अपना एक वीड‍ियो इंस्‍टाग्राम पर डाला और उसके साथ पोस्‍ट शेयर क‍िया, ‘मुझे अपने कैंसर के बारे में जानती हूं, लेकिन मैंने खुद के लिए और लोगों के लि‍ए इसे (कैंसर को) नॉर्मल करने के लि‍ए ये सोचा समझा फैसला ल‍िया है. यह वह दिन था जिसने सब कुछ बदल दिया, यह मेरे जीवन के एक चैलेंज‍िंग दौर की शुरुआत का इशारा था. तो चल‍िए कुछ सकारात्‍कता के साथ इसे शुरू करते हैं’

हिना खान को ब्रेस्‍ट कैंसर हुआ है, ज‍िसका इलाज उन्‍होंने शुरू कर द‍िया है.

इस चुनौती में खुद को फिर से ढूंढना है 
ह‍िना खान अपने इस पोस्‍ट में आगे ल‍िखती हैं, ‘हम वह बन जाते हैं जिसमें हम विश्वास करते हैं और मैंने इस चुनौती को खुद को फिर से ढूंढने का और पाने का एक मौका मान ल‍िया है. मैंने इस कैंसर के अनुभव को खुद के लि‍ए नॉर्मल करना चाहती हूं और मैंने समझते हुए इसे फिर से देखने का फैसला ल‍िया है. मेरे लिए मेरे काम की प्रतिबद्धता मायने रखती है. मेरे लिए मेरी प्रेरणा, जुनून और कला मायने रखती है. मैं खुद के झुकने से इंकार करती हूं. यह अवार्ड, जिसे मैंने अपने पहले कीमो के लिए सीधे अस्पताल जाने से पहले ल‍िया, यह मेरे अकेले की ह‍िम्‍मत और प्रेरणा नहीं थी. असल में मैं ये फैसला कर पाई क्‍योंकि मैं खुद के लि‍ए तय क‍िए गए पैमानों पर खरा उतरना चाहती थी. ‘

Hina Khan, Hina Khan Cancer, Hina Khan Latest News, Hina Khan Health Update, Hina Khan Viral Video, हिना खान, हिना खान कैंसर, हिना खान लेटेस्ट न्यूज़, हिना खान हेल्थ अपडेट, हिना खान वायरल वीडियो

हिना खान के शेयर करते ही वायरल हुआ उनका लेटेस्ट वीडियो. (Video Grab Instagram)

कभी हार मत मानना
ह‍िना आगे ल‍िखती हैं, ‘माइंड ओवर मैटर. मैंने पहले इवेंट अटैंड क‍िया और फ‍िर सीधे अपनी पहली कीमो के लि‍ए अस्‍पताल गई. मैं आप सब से भी बस यही व‍िनती करती हूं कि आप भी इस बीमारी को नॉर्मलाइज करें. आप भी अपने जीवन की चुनौतियों को नॉर्मल करें और फिर अपने गोल्‍स को सेट करें. हर मंज‍िल को पाने की अपनी पूरी कोशिश करें, चाहे वो कितनी भी कठिन हो. Never Give Up.’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article