Side effects of mosquito repellent use: आमतौर पर मच्छरों से बचने के लिए लोग कमरे में मच्छर भगाने वाले वेपोराइजर मशीन का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिक्विड में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं जिसकी खुशबू से मिनटों में सारे मच्छर छूमंतर हो जाते हैं और हम डेंगू या चिकनगुनिया जैसे जानलेवा बीमारियों के खतरे से खुद को बचा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका निगेटिव असर हमारे शरीर पर क्या पड़ता है? जाने माने न्यूरोसर्जन डॉ. अरुण नायक ने इंस्टाग्राम पर बताया कि किस तरह ये वेपाराइजर हमारे पर्यावरण, हेल्थ और ब्रेन पर बुरा असर डाल रहे हैं.
क्यों है खतरनाक