Agency:Local18
Last Updated:
दरभंगा के मरीजों के लिए राहत भरी खबर. अब ब्रेन, स्पाइन और फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. कोलकाता के मशहूर अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने दरभंगा में सुपर…और पढ़ें
Darbhanga
अभिनव कुमार/दरभंगा – फेफड़े और दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अब मरीजों को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. कोलकाता के अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने दरभंगा में ओपीडी सेवा की शुरुआत की है. इससे मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उनके ही शहर में मिलेंगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
आधुनिक तकनीकों से होगा इलाज
अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के अनुसार, यहां फेफड़ों और न्यूरोलॉजी से जुड़ी बीमारियों के लिए नवीनतम उपकरण और उन्नत प्रक्रियाएं उपलब्ध होंगी. इनमें ट्रांसब्रोंनचियल फेफड़ों की बायोप्सी और सुई एस्पिरेशन जैसी तकनीकें शामिल हैं, जो सटीक और प्रभावी इलाज सुनिश्चित करती हैं.
फेफड़ों की बीमारियों के लिए अत्याधुनिक सुविधा
डॉ. अरिंदम मुखर्जी ने इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी के महत्व को समझाते हुए बताया कि ये तकनीक मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद करती है. साथ ही, गंभीर स्वसन समस्याओं का भी प्रभावी इलाज किया जाता है.
ब्रेन और स्पाइन से जुड़ी बीमारियों का इलाज
डॉ. देवर्षि चटर्जी ने माइक्रो न्यूरोसर्जरी के बदलते प्रभाव पर चर्चा की और बताया कि अब मरीज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फोन कॉल के जरिए अपोलो कोलकाता के विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं. यदि मरीज पहले से कोई जांच करवा चुके हैं, तो वे उससे संबंधित जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.
जल्द शुरू होगी सुपर स्पेशलिटी ओपीडी
आने वाले समय में अपोलो हॉस्पिटल कोलकाता द्वारा दरभंगा में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी की शुरुआत भी की जाएगी. इससे न केवल दरभंगा बल्कि आसपास के जिलों के मरीज भी यहां आकर बेहतर इलाज प्राप्त कर सकेंगे. माइक्रोस्कोपिक तकनीक से ब्रेन और स्पाइन सर्जरी की जाती है, जिससे सर्जरी अधिक सुरक्षित और प्रभावी होती है. डॉक्टरों का मानना है कि, सभी मामलों में ऑपरेशन जरूरी नहीं होता, बल्कि सही जांच और सही दवाओं से भी मरीज ठीक हो सकते हैं.
ब्रेन ट्यूमर और न्यूरो सर्जरी में अपोलो का विश्वास
अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सेफ न्यूरो सर्जरी पर विशेष ध्यान दिया जाता है. ब्रेन ट्यूमर के मामलों में भी बिना किसी अनावश्यक सर्जरी के सही उपचार किया जाता है, जिससे मरीज जल्द स्वस्थ हो सके. दरभंगा में अपोलो ओपीडी सेवा की शुरुआत से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ, अब गंभीर बीमारियों का इलाज शहर में ही संभव होगा, जिससे इलाज आसान, किफायती और प्रभावी बनेगा.
Darbhanga,Darbhanga,Bihar
February 22, 2025, 15:17 IST
इलाज के लिए नहीं लगानी होगी बड़े शहरों की दौड़, दरभंगा में ही मिलेगा सब कुछ