28.8 C
Munich
Friday, June 13, 2025

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद, आदित्य रॉय कपूर ने ढूंढ ल‍िया अपना नया 'प्‍यार', जानिए क्‍या है ये नई 'लव स्‍टोरी'

Must read


Aditya Roy Kapur New Love reveled: अनन्‍या पांडे और आद‍ित्‍य रॉय कपूर, इस साल सबसे चर्चित जोड़‍ियों में से एक रहे हैं. चाहे इनके साथ की वेकेशन तस्‍वीरें हों या फिर क‍िसी पार्टी की तस्‍वीरें, अनन्‍या और आद‍ित्‍य के बीच पनपता प्‍यार इंटरनेट पर तस्‍वीरों के रूप में वायरल होता हुआ सबने देखा है. लेकिन अब ये जोड़ी अलग हो चुकी है. अनन्‍या तो अपने ब्रेकअप का दर्द भी कुछ इंटरव्‍यू में बयां कर चुकी हैं. लेकिन अब जहां अनन्‍या अपनी ज‍िंदगी में आगे बढ़ रही हैं, वहीं आद‍ित्‍य रॉय कपूर को भी अपनी लाइफ का नया प्‍यार म‍िल गया है. आद‍ित्‍य रॉय कपूर ने अब पूरी तरह अपने द‍िन और रात रोह‍ित नायर के नाम कर द‍िए हैं.

दरअसल आद‍ित्‍य रॉय कपूर अब अपनी फिटनेस के पीछे लग गए हैं. अपनी गजब की बॉडी को और भी ट्रेंड करने के ल‍िए आद‍ित्‍य ने अब रोह‍ित नायर का हाथ थामा है, जो एक फेमस सेलीब्र‍िटी फिटनेस कोच हैं. रोह‍ित, आद‍ित्‍य से पहले ‘मिर्जापुर’ स्‍टार अली फजल और मृणाल ठाकुर जैसे सेलीब्र‍िटीज को भी ट्रेंड कर चुके हैं. रोहित, आद‍ित्‍य को किकबॉक्सिंग और बॉक्‍स‍िंग की काफी कड़ी ट्रेन‍िंग दे रहे हैं. आद‍ित्‍य रॉय कपूर यूं तो हमेशा ही फिट रहे हैं लेकिन फिल्‍म ‘ओम: द बेटल विद इन’ में गजब की बॉडी के साथ नजर आए थे. फिटनेस के मामले में आद‍ित्य हमेशा ही ट्रेंडसेटर रहे हैं.

रोहित नायर आद‍ित्‍य से पहले कई सेलीब्र‍िटीज को इस कदर ट्रेंड कर चुके हैं कि हर कोई हैरान है. आद‍ित्‍य की इस इंटेंस फिटनेस ट्रेन‍िंग पर रोह‍ित का कहना है, ‘आदित्य अविश्वसनीय रूप से समर्पित और अनुशासित हैं. अपने फिटनेस गोल के प्रति उनकी कम‍िटमेंट देखने लायक है. मैं उनके साथ काम करने के ल‍िए काफी एक्‍साइटेड हूं. हम एक इंटेंस MMA ट्रेनिंग स‍िस्‍टम पर फोकस कर रहे हैं. जो किकबॉक्सिंग और रेग्‍युलर बॉक्‍स‍िंग पर जोर देगी. ये एमएमए ट्रेन‍िंग उनकी स्‍पीड को बढ़ाएगी.

रोह‍ित नायर, आद‍ित्‍य के साथ इंटेंस MMA ट्रेन‍िंग कर रहे हैं.

आदित्य रॉय कपूर के इस नए फिटनेस लेवल को आप उनकी आने वाली फिल्‍म में देख सकेंगे. आद‍ित्‍य जल्‍द ही निर्देशक अनुराग बासु की फिल्‍म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में आद‍ित्‍य के साथ सारा अली खान नजर आएंगी.

Tags: Aditya Roy Kapur, Ananya Panday, Bollywood fitness



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article