21.2 C
Munich
Sunday, April 20, 2025

क्षत्रिय समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जी की जयंती…

Must read


हाथरस: हाथरस में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. इस मौके पर कई स्थान पर शोभायात्राएं निकाली गईं. अन्य विभिन्न कार्यक्रम भी कई स्थानों पर हुए और महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया. क्षत्रिय समाज के लोगों में काफी जोश दिखाई दिया. कस्बा हसायन में क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

भाजपा के जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. सबसे पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना जीवन का बलिदान दे दिया.

शोभायात्रा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के साथ ही कई अन्य मनमोहक झांकियां शामिल रहीं. यह शोभायात्रा पूरे कस्बे के बाजारों और गलियों व आसपास के क्षेत्र में भ्रमण किया. क्षत्रिय समाज के लोगों ने जगह-जगह पुष्प बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा में शामिल युवाओं में काफी जोश दिखाई दिया. शहर और देहात के कई स्कूल, कॉलेजों में भी महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई.

FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 21:52 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article