-0.7 C
Munich
Saturday, December 14, 2024

GUJCET 2025: गुजरात सीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन तारीख जारी, आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू 

Must read




नई दिल्ली:

GUJCET 2025 Registration Dates: गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात सीईटी 2025 तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड द्वारा जारी किए अधिसूचना के मुताबिक गुजरात सीईटी 2025 (GUJCET 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जीयूजेसीईटी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे. जीयूजेसीईटी 2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है. बोर्ड जल्द ही गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा विवरण और परीक्षा तिथियों सहित संपूर्ण सूचना बुलेटिन ऑनलाइन जारी करेगा. 

CAT 2024 कट-ऑफ 2024 में होगी वृद्धि, IIM अहमदाबाद का अपेक्षित कट-ऑफ 99-100 पर्सेंटाइल अन्य आईआईएम के लिए Cut-offs

जीएसईबी एचएससी परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे उम्मीदवार जो इंजीनियरिंग, फार्मेसी डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश पाना चाहते हैं, उन्हें गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा देनी होगी. गुजरात सीईटी के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान एसबीआईई पे सिस्टम या एसबीआई ब्रांच की शाखा से करना होगा. 

जीयूजेसीईटी है स्टेट लेबल परीक्षा

जीयूजेसीईटी 2025 का फुल फॉर्म गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है. यह गुजरात स्टेट लेबल की प्रवेश परीक्षा है, जो कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप एबी के लिए आयोजित की जाती है. यह प्रवेश परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी. पेपर पैटर्न की बात करें तो इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री की परीक्षा में भाग लेने के लिए 120 मिनट और मैथमेटिक्स के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा. अधिसूचना के अनुसार जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) इंजीनियरिंग और फार्मेसी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए गुजरात सीईटी की जगह नहीं लेगा. 

CAT 2024 Result: कैट रिजल्ट की घोषणा 20-21 दिसंबर तक, पिछले दो साल से रिजल्ट इसी तारीख पर हो रहा जारी

जीयूजेसीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन (How to apply for GUJCET 2025) 

  • सबसे पहले स्टूडेंट जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट – gujcet.gseb.org पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर जीयूजेसीईटी 2025 सेक्शन पर क्लिक करें.

  • यहां से नए पंजीकरण पर क्लिक करें और सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.

  • फॉर्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • अंत में शुल्क जमा करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें. 

IGNOU जनवरी री-रजिस्ट्रेशन, यूजी और पीजी कोर्सों के लिए 31 जनवरी तक करें Apply




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article