9.9 C
Munich
Thursday, March 28, 2024

गुजरात मतदान: टूटा पिछले 52 साल का रेकॉर्ड, सत्ता परिवर्तन का संकेत या बनी रहेगी यथास्थिति

Must read

अहमदाबाद

लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। कुल 303 सीटों पर नतीजे लॉक हो चुके हैं। इसबार लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरण की वोटिंग कमोबेश 2014 के चुनाव के जैसे ही हैं। हालांकि गुजरात में 17वीं लोकसभा के लिए 23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के मतदान ने तो पिछले 52 साल का रेकॉर्ड ही तोड़ दिया। इस बार 64.11 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि इससे पहले 1967 में हुए आम चुनावों में 63.77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यहां तक कि 2014 की ‘नरेंद्र मोदी’ लहर में भी 63.6 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव आयोग ने बुधवार को आंकड़े जारी करके बताया कि 23 अप्रैल को 4.51 करोड़ वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 91 सीटों पर करीब 60 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं दूसरे चरण में 95 सीटों पर करीब 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे चरण में 117 सीटों पर 65% वोटिंग हुई थी।

बंपर मतदान से यह नतीजा निकालना जल्‍दबाजी होगा कि इसका फायदा बीजेपी या कांग्रेस को होने वाला है। इन चुनावों में दक्षिण गुजरात के वलसाड में सबसे ज्‍यादा 75.21 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सौराष्‍ट्र के अमरेली में सबसे कम 55.75 प्रतिशत वोटिंग हुई।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article