7.5 C
Munich
Tuesday, March 19, 2024

कोरोना वायरस के 44 मरीजों में से 18 स्थानीय रूप से फैले: गुजरात सरकार

Must read

अहमदाबाद
गुजरात सरकार का कहेना है कि राज्य में कोरोना वायरस के 44 मरीजों में से 18 स्थानीय रूप से फैले संक्रमण के कारण इसकी चपेट में आए जबकि शेष 26 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी। प्रधान सचिव, स्वास्थ्य जयंती रवि ने बताया कि 18 रोगियों में से 16 विदेशी लोगों के संपर्क में आए थे जो इससे संक्रमित थे। शेष दो ने दिल्ली और जयपुर आदि की यात्रा की थी। रवि ने कहा कि राज्य में गुरुवार शाम से कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि परीक्षण के लिए भेजे गए सभी 11 नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक रही। उन्होंने लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का अनुरोध किया। संदिग्ध मामलों का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने गुजरात में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का सर्वेक्षण शुरू किया है। इसके व्यापक अभियान के तहत अब तक 3.50 करोड़ लोगों की जांच की गयी है। गुजरात में अब तक इस रोग के कुल 44 मामले सामने आए हैं। इनमें 15 अहमदाबाद में, आठ वडोदरा में, सात-सात गांधीनगर और सूरत में, पांच राजकोट में और एक-एक कच्छ और भावनगर में सामने आए हैं। संक्रमण के कारण राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं 19,377 व्यक्ति घरों में पृथक रह रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article