Last Updated:
Easy Business Idea: पढ़ाई-लिखाई करने के बाद चंदन को नौकरी नहीं मिल पाई.लेकिन वो घबराए नहीं. उन्होंने खुद का काम शुरू किया और अब लाखों की कमाई कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- चंदन ने नौकरी न मिलने पर चाय का बिजनेस शुरू किया.
- चंदन का चाय बिजनेस लाखों का टर्नओवर कर रहा है.
- चंदन की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है.
Easy Business Idea: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक युवक ने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की. उसके बाद कई साल तक नौकरी की तैयारी की. लेकिन नौकरी नहीं मिल पाई. फिर उन्होंने चाय के बिजनेस की शुरुआत की, जिससे सालाना लाखों का टर्नओवर हो रहा है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान चंदन शुक्ला बताते हैं कि नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने चाय के बिजनेस की शुरुआत की. बड़े भाई ने इस बिजनेस में उनकी बहुत मदद की.
बेचते हैं 10 रुपये की चाय
चंदन शुक्ला बताते हैं कि हमारे यहां 10 रुपए की चाय दी जाती है. दिनभर में लगभग 600 से 700 कुल्हड़ चाय बिक जाती है. उन्होंने खुद का कुछ करने का फैसला किया और चाय का बिजनेस शुरू किया. उनकी मेहनत और सही रणनीति के चलते आज उनका बिजनेस लाखों का टर्नओवर कर रहा है.
कहां से आया चाय के बिजनेस का आइडिया?
चंदन शुक्ला बताते हैं कि चाय के वह काफी शौकीन थे. फिर उन्होंने सोचा क्यों ना चाय के बिजनेस की शुरुआत की जाए. अपने शौक को बनाया बिजनेस और अब हो रहा है लाखों का मुनाफा.
चाय के स्वाद का रखा खास ख्याल
चंदन ने अपनी चाय को खास बनाने के लिए कुछ नए प्रयोग किए. जिससे ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी. उन्होंने क्वालिटी पर ध्यान दिया और अपने चाय स्टॉल को एक अलग पहचान दी. उनकी मेहनत रंग लाई और आज वे लाखों की कमाई कर रहे हैं.
चंदन का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति ठान ले तो वह किसी भी क्षेत्र में सफलता पा सकता है. उनका कहना है कि नौकरी की चिंता करने के बजाय लोगों को खुद के बिजनेस की ओर ध्यान देना चाहिए. उनकी यह कहानी उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो नौकरी न मिलने के कारण परेशान हैं.
March 12, 2025, 14:41 IST
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद नहीं मिली नौकरी…तो चंदन ने शुरू किया खुद का बिजनेस