14.2 C
Munich
Sunday, March 23, 2025

PAK v NZ: आधी पारी के बाद उतरा और पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी, वनडे करियर का पहला शतक ठोका

Must read


Last Updated:

pakistan vs new zealand ODI: पाकिस्तान ने 28वें ओवर में चौथा विकेट झटककर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. फिर आया ग्लेन फिलिप्स नामक तूफान, जिसने पाकिस्तान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी.

ग्लेन फिलिप्स ने वनडे करियर का पहला शतक बनाया. (AP)

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट पर 330 रन बनाए.
  • ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए 106 रन की नाबाद पारी खेली.
  • यह ग्लेन फिलिप्स का वनडे करियर का पहला शतक भी है.

नई दिल्ली. ग्लेन फिलिप्स शनिवार को जब क्रीज पर उतरे तो उनकी टीम भारी दबाव में थी. पाकिस्तान ने 28वें ओवर में चौथा विकेट झटककर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था. पाक फैन उम्मीद कर रहे थे कि न्यूजीलैंड की टीम जल्दी ही सिमट सकती है लेकिन ग्लेन फिलिप्स के इरादे कुछ और थे. छठे नंबर पर बैटिंग करने आए कीवी बैटर ने 72 गेंद में शतक ठोक न्यूजीलैंड को विशाल स्कोर दे दिया.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को ट्राई सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर विल यिंग पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी को अपना विकेट दे बैठे. दूसरे ओपनर रचिन रवींद्र 25 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद केन विलियम्सन (58) और डेरिल मिचेल (81) ने पारी संभाली. इससे पहले कि न्यूजीलैंड मजबूती की तरफ बढ़ता पाकिस्तान ने उसे दोहरा झटका देकर स्कोर 4 विकेट पर 135 रन कर दिया. केन विलियम्सन 134 और टॉम लेथम 135 के टीम स्कोर पर आउट हुए.

टॉम लेथम के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे ग्लेन फिलिप्स. उन्होंने जमकर खेल रहे डेरिल मिचेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदार की. डेरिल मिचेल 200 के टीम स्कोर पर आउट हुए. तब लगने लगा कि न्यूजीलैंड 270-280 रन से आगे नहीं बढ़ पाएगा. लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने माइकल ब्रेसवेल (31) और कप्तान मिचेल सैंटनर (8) रन के साथ मिलकर अपनी टीम को 330/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

ग्लेन फिलिप्स ने 72 गेंद में 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से शतक पूरा किया. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 23 रन ठोक डाले. उन्होंने शाहीन अफरीदी के इस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच से पहले 36 वनडे मैच खेले थे. उन्होंने इन 36 वनडे मैचों में 728 रन बनाए और 13 विकेट भी झटके हैं.

homecricket

आधी पारी के बाद उतरा बैटर और पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी, शतक ठोका



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article