8.2 C
Munich
Monday, April 21, 2025

याहिया कुरैशी हैं गाजियाबाद के 'बिग बॉस', समाज कार्यों की वजह से हुए मशहूर

Must read


विशाल झा/गाजियाबाद: बिग बॉस भारत का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो में से एक है. साल 2006 में इसका पहला सीजन आया था, तब से अब तक बिग बॉस कार्यक्रम के दर्जनों सीजन आ चुके हैं. जब शो टीवी पर आता है तो घर को संचालित करने वाली बिग बॉस की आवाज दर्शकों को खूब पसंद आती है. भारी भरकम की बिग बॉस की आवाज जो सभी घर वालों को आदेश देती है, वो सुनने में काफी अलग लगती है. गाजियाबाद के समाज सेवक याहिया कुरैशी की भाषा शैली भी ठीक बिग बॉस के स्वर से मेल खाती है. इस कारण से ही कई लोग उन्हें गाजियाबाद का बिग बॉस कहते हैं.

जाने कौन हैं याहिया कुरैशी
याहिया कुरैशी की उम्र 55 साल है. वह गाजियाबाद के मुस्लिम बहुल क्षेत्र कैला भट्टा के रहने वाले हैं. याहिया कुरेशी शुरू से ही समाज सेवा में काफी सक्रिय रहे हैं.  मॉनसून का सीजन आते ही गलियों में फॉगिंग से लेकर साफ-सफाई तक का ध्यान कुरेशी रखते हैं. इसके अलावा लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए भी याहिया कुरेशी कई अभियान चला चुके हैं. वह न केवल साफ सफाई, बल्कि गरीब बच्चों की शिक्षा, पर्यावरण और कई ऐसे कार्यों के लिए जाने जाते हैं.

बोलने का तरीका लोगों को है पसंद
याहिया कुरैशी को समाज सेवा के साथ ही उनके बोलने की शैली भी लोगों को काफी आकर्षित करती है. कई बार आप यह समझ नहीं पाएंगे कि यह किसी इंसान की आवाज है या फिर एआई (AI) की. क्योंकि याहिया कुरैशी के बोलने का तरीका ही कुछ वैसा है. जब इस बारे में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह सभी लोगों का प्यार है जो मेरे बारे में ऐसी बातें करते हैं.

याहिया कुरैशी ने बताया कि वह शुरू से ही सब कुछ स्पष्ट और धीरे बोलने में यकीन रखते हैं. इस कारण से कई लोग उनका मजाक उड़ाते हैं. ऐसा करने के बाद भी उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्हें केवल समाज सेवा का कार्य करने में काफी मजा आता है. इसलिए वह इस कार्य को नहीं छोड़ सकते हैं.

Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article