गाज़ियाबाद. सीबीएसई 12th बोर्ड परीक्षा परिणाम में गाजियाबाद की गौरी जैन ने बिना किसी ट्यूशन सपोर्ट के ही ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 95.2 नंबर प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है. इस विषय में गौरी ने जिला टॉप किया है. परीक्षा के दौरान आने वाले तनाव व तैयारी को लेकर गौरी ने कुछ टिप्स आजमाए थे, जो कि उनके काफी काम आए. इसी को लेकर लोकल 18 ने गौरी जैन से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने अपनी तैयारी और सफलता के बारे में बताया
जल्दबाजी में न करे सिलेबस पूरा
गौरी, नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा हैं. उनके पास ह्यूमैनिटीज विथ मैथ स्ट्रीम थी. गौरी बताती हैं कि अक्सर ह्यूमैनिटीज को लेकर लोग ये सोचते हैं कि इसको कमजोर बच्चे लेते है. लेकिन मेरे 10th में काफी अच्छे नंबर थे और मैंने अपनी मर्जी से इस स्ट्रीम को चुना है. अगर आप इस स्ट्रीम पढ़ रहे है तो सबसे पहले आपको एक चैप्टर पढ़ने के बाद उसका रिवीजन जरूरी है. जब आप एक टॉपिक को तीन-चार बार पढ़ लेंगे तो आपको वो क्लियर हो जाएगा.
सेल्फ स्टडी में सबसे ज्यादा अपने ऊपर विश्वास रखने की जरूरत है,क्योंकि कोर्स काफी लंबी होता है और कई छात्र कोर्स पूरा करने की जल्दबाजी में सिर्फ ऊपर-ऊपर से पढ़ लेते हैं.
आंसर राइटिंग के वक़्त इन तरीकों को अपनाएं
गौरी ने लोकल 18 को बताया कि टीचर्स की गाइडेंस और उनके नोट्स की भी अच्छा लिखने के लिए काफी जरूरत पड़ती है. इस स्ट्रीम में आपकी आंसर राइटिंग काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है.आप कुछ भी लिखकर नहीं आ सकते. आंसर लिखते वक़्त आपको प्वाइंट्स में लिखना चाहिए. आप जो भी इंपॉर्टेंट पॉइंट्स लिखा, उसको अंडरलाइन कर दीजिए ताकि जो एग्जामिनर है. वो उन पॉइंट्स को पढ़ सके. एग्जाम की प्रेजेंटेशन काफी ज्यादा इंपोर्टेंस होती है. इसलिए, अपनी प्रेजेंटेशन पर ध्यान रखना चाहिए.
टाइम मैनेज करके लिखें आंसर
गौरी ने लोकल 18 को बताया कि कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि अगर हम अच्छी राइटिंग में एग्जाम लिखेंगे तो हमारा पेपर पूरा नहीं होगा पर यह आधा सत्य है. मैंने पेपर के वक़्त लॉन्ग आंसर के लिए एक घंटा रखा था. शॉर्ट आंसर के लिए बचे हुए घंटे. अगर कभी किसी आंसर के पॉइंट्स आपको ज्यादा क्लियर हों तो सबसे पहले उसे अटेम्प्ट करें. जिन आंसर के बारे में आपको लिखने का ज्यादा आइडिया ना मिल रहा हो उसे बाद में अटेम्प्ट करें.
Tags: CBSE 12th, Education, Ghaziabad News, Up hindi news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:43 IST